पीछा करने के बावजूद बदमाशों को नहीं पकड़ पायी पुलिस
रामपुरभगन-फैजाबाद। तारुन थाना क्षेत्र के केशरूवाचैराहे पर मंगलवार की प्रातः ग्रामीण बैंक में पैसा जमा करने आये बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बबूरिहा निवासी बिक्रम नामक युवक को झांसा देकर 10 हजार रुपये नगदी छीन कर भाग गये। पीड़ित अपनी बाइक से लुटेरो का थाने के दरोगा के साथ पीछा किया । पीछे पुलिस लगी देख बदमाशो ने तारुन चैराहे पर 4 हजार रुपये सड़क पर फेंक दिया।तब बदमाशों का पीछा करना छोड़ पीड़ित रुपये बीनने लगा।लेकिन बदमाशों का पीछा कर रहे तारुन थाने के दरोगा रुद्र प्रताप 2 किमी0 तक पीछा करने के बाद वापस लौट आये।बताया गया कि बदमाशों का पीछा करने में कई बाइक से लोग लगे थे और सभी एक ही दिशा की तरफ जा रहे थे।दरोगा ये नही समझ पाए कौन भाग रहा है और कौन खदेड़ रहा है चुकी मौके पर पहचान करने वाला कोई था नही।पीड़ित व्यक्ति घटना की सूचना देने थाने पर नही गया।पुलिस तहरीर का इंतजार करती रही।