-महर्षि बाल्मीकि अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर किया गया स्वागत
अयोध्या। गुरूवार को अयोध्या धाम पहुंचे फिजी के उप प्रधानमंत्री फिजी गणराज्य विमान प्रसाद के महर्षि बाल्मीकि अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचने पर मंत्री श्रम एवम् सेवायोजन, समन्वय विभाग अनिल राजभर, जिलाधिकारी नितीश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर, आकाश गुप्ता आईएफएस, महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी, जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती रोली सिंह, जिला अध्यक्ष भाजपा ने किया स्वागत।
एयरपोर्ट से . उप प्रधानमंत्री फिजी गणराज्य को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के महासचिव चम्पत राय द्वारा अयोध्या स्थित श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर में सुगमता पूर्वक व अयोध्या पुलिस की सुरक्षा में रामलला का दर्शन कराया व पूजा अर्चना की गयी एवं उनको श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास द्वारा प्रसाद दिया गया। तदोपरांत वहां से लखनऊ के लिए प्रस्थान किया।