in ,

जमोली में लगी भीषण आग, 6 घरों की गृहहस्थी जलकर राख

-विधायक राम चन्द्र यादव ने राशन सामाग्री सहित दी आर्थिक सहायता

रुदौली। रुदौली विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बहबन नगर मजरे जमोली गांव में सोमवार को अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई।जिससे 6 घर जलकर राख हो गए।सूचना पर पहुचे रुदौली भाजपा विधायक राम चन्द्र यादव ने अग्नी पीड़ित परिवार से मिलकर राशन सामग्री वितरण किया और साथ ही आर्थिक सहायता भी प्रदान किया।

जानकारी के मुताबिक रुदौली विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत जमोली गांव में सोमवार को अज्ञात कारणों से गांव के किरसन लाल निषाद,आलिया,फुरकान,नूर जंहा,भवानी प्रसाद निषाद,राम नेवाज के घरों की सारी गृहहस्थी जलकर राख हो गई।आग इतनी भीषण थी कि जबतक कोई कुछ समझ पाता आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।ग्रामीणों ने आग लगने की सूचना तत्काल फायर बिग्रेड व डायल 112 को दिया जबतक फायर बिग्रेड की गाड़ी पहुचती तबतक 6 घर जलकर राख हो गए।फायर बिग्रेड को देरी देखते हुए ग्रामीणों ने आग की विधायक राम चन्द्र यादव को दी विधायक ने तत्काल घटना की सूचना बाराबंकी डीएम को दिया।

डीएम ने मामले को संज्ञान लेते हुए तत्काल फायर ब्रिगेड को भेजा। सूचना पर पहुँचे रुदौली विधायक राम चन्द्र यादव ने अग्नि पीड़ित परिवार को राशन सामग्री किट जैसे दाल चावल आटा सरसों तेल लाई चना व साड़ी बर्तन व जरूरत की दैनिक सामग्री वितरण किया।साथ ही आर्थिक सहायता भी प्रदान किया। विधायक श्री यादव ने राम सनेही घाट एसडीएम दिव्यांसु पटेल से फोन पर वार्ताकर नुकसान का आंकलन कर तत्काल सरकार द्वारा आर्थिक सहायता दिलाने की बात कही है। इस मौके पर भाजपा नेता निर्मल शर्मा मवई मंडल अध्यक्ष अंजनी साहू समाजसेवी जगन्नाथ यादव राजेश शर्मा विनोद बाबा कमलेश रावत राम जीत राम देव यादव कुलदीप यादव आदि लोग मौजूद रहे।

इसे भी पढ़े  जन फरियाद सुनने के दौरान दरोगा को आया हार्ट अटैक, हुई मौत

What do you think?

Written by Next Khabar Team

आग ने मचाया तांडव, 8 घर जले, विक्षिप्त युवक की दर्दनाक मौत

रामलला के परिसर में स्थापित किया गया राम मंदिर मॉडल