परिवारीजनों में खुशी की लहर
फैजाबाद। इण्टर फस्ट ईयर में दो विषयों में उन्नति अंक न पाने से अहत और मां के डाटे जाने से भयभीत छात्रा पांचवे दिन सकुशल घर लौट आयी। गम से डूबे परिवारीजन घर लौटी छात्रा उन्नति सिंह से मिलकर भाव विभोर हो गये और उसे गले लगा खुशी का रूदन करने लगे।
लापता छात्रा के पिता विनीत सिंह निवासी कौशलपुरी कालोनी ने बताया कि उन्नति सिंह जिंगलबेल एकेडमी में कक्षा 11 की बायो गु्रप से अध्ययन कर रही थी। अर्ध वार्षिक परीक्षा में फिजिक्स और केमेस्ट्री विषयों में उसे केवल पासिंग मार्क मिला था जिससे वह डिप्रेशन में आ गयी और घर छोड़ने का फैसला कर लिया। छात्रा के पिता ने बताया कि उन्नति सिंह की मां का बराबर दबाव रहता था कि बायो गु्रप में यदि अच्छे नम्बर नहीं ले आयी तो जीवन में कुछ कर नहीं पाओगी। कक्षा 11 की अर्ध वार्षिक परीक्षा में उन्नति सिंह ने मेहनत करके परीक्षा दिया परन्तु फिजिक्स और केमेस्ट्री विषयों में उसे केवल पासिंग मार्क मिल पाया।
मानसिक रूप से तनावग्रस्त उन्नति सिंह 20 अक्टूबर को नियावां स्थित कोचिंग सेंटर पर पढ़ने के लिए अपने बाबा के साथ निकली, बाबा कोचिंग सेंटर पर उसे छोड़कर वापस लौट आये जब उसे वापस लेने वह कोचिंग सेंटर पहुंचे तो वहां उन्हें उन्नति सिंह नहीं मिली। सूचना पाकर परिवारीजन भी कोचिंग सेटर पहुंचे और उन्नति सिंह के सम्बन्ध में उसकी सहेलियों से जानकारी हांसिल करने की कोशिश किया परन्तु कोई नतीजा नहीं निकला। लापता उन्नति सिंह के बारे में परिवारीजनों ने उसकी फोटो व डिटेल फेसबुक, वाट्सप सहित समाचार पत्रों आदि में भी वायरल किया। फेसबुक पर उन्नति सिंह का फोटो देखकर किसी व्यक्ति ने उन्हें सूचना दिया कि सरोजनीनगर के पास जिस बस में वह सवार था उसमे लड़की भी बैठी थी जिसकी फोटो वायरल की गयी है। आसपास व रिश्तेदारों मे लापता उन्नति सिंह की खोज की गयी परन्तु जब वह कहीं नहीं मिली तो कैंट थाना में लड़की के पिता विनीत सिंह ने गुमशुदगी की रिर्पोट दर्ज कराया। पुलिस भी लाख कोशिशों के बावजूद लापता छात्रा का पता नहीं लगा पायी जिसको लेकर परिवारीजनों में आक्रोश था। इसी बींच कैंट थाना के दरोगा व आरक्षीगण विनीत सिंह को लेकर बुधवार को लखनऊ रवाना हुए विनीत सिंह को बताया गया कि आपको इसलिए साथ ले जाया जा रहा है जिससे आप लापता छात्रा को पहचान सकें। अभी विनीत सिंह लखनऊ मे ही थे तभी बुधवार को अपरान्ह उनकी पत्नी ने उन्हें फोन पर सूचना दिया कि उन्नति सिंह घर वापस आ गयी है और सकुशल है। उन्होंने बताया कि उन्नति सिंह का सपना पत्रकार बनने का है जबकि उनकी मां उसे डाक्टर के रूप में देखना चाहती हैं। फिलहाल पांच दिन उन्नति सिंह कहां-कहां भटकती रही इसकी जानकारी नहीं मिल पायी है।