बीकापुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के दलाईपुर मजरुद्दीनपुर बीती रात लगभग 9ः00 बजे मामूली विवाद को लेकर राममिलन गुप्ता और उनके पाटीदार राजकुमार के परिजन के भी वाद विवाद इतना बढ़ गया कि राजकुमार के पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के राममिलन के ऊपर लाठी डंडा लात घुसा से पीट-पीटकर मरन्नासन कर दिया।
घटना की सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस से बुजुर्ग राममिलन पुत्र रामखेलावन को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर लाया गया जहां इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक प्राथमिक उपचार किए जाने के बाद घायल बुजुर्ग की हालत गंभीर देख गहन इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। मेडिकल कॉलेज दर्शन नगर में इलाज के दौरान घायल राममिलन गुप्ता उम्र 75 पुत्र रामखेलावन की मौत हो गई। मौत की सूचना पर स्थानीय कोतवाली पुलिस सक्रिय होते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर क्षेत्राधिकारी पुलिस राजेश कुमार तिवारी, प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार राय पुलिस टीम के साथ पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
वही मृतक के पुत्र अजय कुमार के द्वारा राजकुमार , जगदीश पुत्रगण अयोध्या, संजीव पिंटू पुत्रगण राजकुमार को आरोपी बनाते हुए कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग की है। जबकि मृतक के 1 पुत्र विजय कुमार की मौत हो चुकी है। चार पुत्र अजय कुमार सभाजीत दिलीप कुमार प्रदीप कुमार है।