फैजाबाद। मण्डल आयोग सिफरिश लागू करने की मांग को लेकर निर्जल उपवास कर रहे हार्दिक पटेल के समर्थन में पटेल नवनिर्माण सेना ने सिविल लाइन स्थित गांधी उद्यान में एक दिवसीय धरना व उपवास किया। धरना स्थल पर हुई सभा को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि भाजपा सरकार तानाशाह हो गयी है परन्तु ताकत के बलपर विचारों को दबाया नहीं जा सकता। मण्डल आयोग सिफारिश लागू करने की मांग को लेकर अपने घर पर हार्दिक पटेल 12 दिन से निर्जल उपवास कर रहे हैं। भाजपा सरकार उनकी मांग को सुनने को तैयार नहीं है। पूरे गुजरात में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है और धारा 144 लागू कर दी गयी है। यही नहीं हार्दिक पटेल के घर के चारों ओर पुलिस छावनी बना दी गयी है उनके समर्थकों को मिलने नहीं दिया जा रहा है और बर्बर लाठी चार्ज किया जा रहा है। अनेक समर्थकों को गुजरात की सरकार ने गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया है। धरना के माध्यम से चेतावनी दी गयी कि यदि भाजपा सरकार ने अपना रवैया नहीं बदला तो पटेल नवनिर्माण सेना प्रदेश स्तर पर जन आन्दोलन छेड़ने को मजबूर हो जायेगी। प्रमुख वक्ता में देवनारायण वर्मा शामिल थे।
हार्दिक पटेल के समर्थन किया उपवास
12