फैजाबाद। गरीबों के मसीहा मित्रसेन यादव की तीसरी पुण्यतिथि की पूर्व संध्या पर मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के जिला उपाध्यक्ष दिव्यांग पंडित समरजीत ने आवास विकास कॉलोनी बेनीगंज में गरीब एवं असहाय महिलाओं को साड़ी वितरित किया तथा पंडित समरजीत ने कहा बाबू मित्रसेन हमेशा गरीबों असहायों के लिए संघर्ष करते रहे आज बाबूजी के ना रहने पर समाज का आवाज उठाने वाला कोई नहीं है अगर किसी पर अत्याचार होता था तो वहां हमेशा बाबूजी के पास आता था ऐसे महान व्यक्तित्व एवं संघर्षशील बाबूजी को सत-सत नमन। कार्यक्रम में फूल कला, जसोदा देवी, रामकली, मिथिला देवी, सुंदरा देवी, जनक लली आज महिलाएं थी।
1
Share
0
FacebookTwitterPinterestLinkedinTumblrVKOdnoklassnikiRedditStumbleuponWhatsappTelegramLINECopy LinkPocketSkypeViberEmail