मण्डलायुक्त ने की मण्डलीय विकास कार्यो की हुई समीक्षा बैठक
अयोध्या। मण्डलायुक्त मनोज मिश्र ने मण्डल के सभी जिलाधिकारियों, मुख्य विकास अधिकारियों, वन विभाग के अधिकारियों को पौधारोपण के लक्ष्य 1.85 करोड़ से ज्यादा करने के कारण तथा बेहतर समन्वय के कारण अधिकारियों को एवं उनकी टीम को बधाई दी तथा अगले चरण में कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्याे की समीक्षा किया। कलेक्ट्रेट सभागार में मण्डलीय विकास कार्यो की समीक्षा सम्पन्न हुई। जिसमें विकास के प्रमुख 71 बिन्दुओं/कार्यक्रमों, माननीय मुख्यमंत्री जी के प्राथमिकता के 18 कार्यक्रमों, नगरीय विकास के कार्यक्रमों, सम्भावित बाढ़ से बचाव एवं राहत बिन्दुओं आदि की समीक्षा की गई जिसका संक्षिप्त विवरण संयुक्त विकास आयुक्त ने बैठक में बिन्दुवार प्रस्तुत किया। मण्डलायुक्त द्वारा मुख्यमंत्री के प्राथमिकता के कार्यक्रमों तथा उनकी घोषणाओं की समीक्षा की गयी तथा कहा कि जो-जो कार्यदायी संस्थायें हैं अपने-अपने विभागीय कार्यो का विवरण अपने-अपने जिलाधिकारी को तथा मण्डलायुक्त कार्यालय को नियमित रूप से उपलब्धत करायें तथा इसकी कोई समस्या हो तो भी अवगत करायें। मण्डलायुक्त ने अस्पतालों में दवाईयों की उपलब्धता तथा डाक्टरों की उपस्थिति भी सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक निर्देश दिये। इसी प्रकार पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को भी मवेशियों के उपचार उनके दवाओं की उपलब्धता तथा उनके भी सुरक्षात्मक उपाय करने हेतु निर्देश दिया गया। मण्डलायुक्त ने कहा कि अधिकारियों को अपने-अपने कार्यो में संवेदनशील होने और सावधानी बरतने से ज्यादा समस्याओं का समाधान हो जाता है। साथ ही साथ श्रमिकों के सुविधाओं के लिए आवश्यक कार्यवाही करने हेतु श्रम विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया गया। इस बैठक में अयोध्या के जिलाधिकारी श्री अनुज कुमार झा ने जनपदों मे किये गये विकास कार्यो एवं आगामी 12 अगस्त को पड़ने वाले सोमवार, बकरीद आदि की व्यवस्थाओं की जानकारी दी तथा कहा कि इसके मानक से अनुसार इसमें आवश्यक अधिकारियों, मजिस्ट्रेटो की ड्यूटी लगाई जा चुकी है तथा पूरी सावधानी बरतने एवं संवेदनशीलता के साथ कार्य करने हेतु निर्देश दिये गये। मण्डलायुक्त द्वारा मण्डल के पूरे जनपदोें इस सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही करने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों से अपेक्षा की गयी।
मण्डलायुक्त मनोज मिश्र ने समीक्षा के दौरान कहा कि बरसात का मौसम होने के कारण कहीं-कहीं पर कीचड़ व जलभराव होने के से बीमारियां फैलने की सम्भावना बनी रहती है, मण्डल के तीन जनपदों अम्बेडकरनगर, अयोध्या व बाराबंकी में नदी के किनारे के ऐसे गांव जो बाढ़ प्रभावित है वहां पर खास सावधानियां बरतें। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रो से विस्थापित लोग जो बन्धें व अन्य स्थानों पर हैं वहां पर दिन में एक बार सभी दवांईयों के साथ डाॅक्टर की टीम अवश्य जायें, यहां पर विशेष संवेदनशीलता बरते तो कोई समस्या नही आयेगी और हम बीमारियां फैलने से पहले ही उसे रोक सकेंगे। उन्होनंे सभी स्वास्थ्य केन्द्रो पर आवश्यक दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने तथा सभी सीएचसी व पीएचसी पर स्नैक बाइट उपलब्धता सुनिश्चित करने तथा इसकी क्राॅस चेकिंग सभी जिलाधिकारियों से करने के निर्देश दिये। उन्होनें कहा कि सीएचसी व पीएचसी व अन्य अस्पतालों में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी जनता को हो सुनिश्चित करें।
मण्डलायुक्त ने मण्डल के सभी गौ आश्रय स्थल कम चारागाहों मे पशुओं को कीचड़ से बचने के लिए प्रत्येक आश्रय स्थल में एक ऊंचा स्थान या चबुतरा तथा अस्थाई टीनशेड बनवाने के निर्देश दिये। खांई से जानवरों के निकलने के लिए एक या दो जगह स्लोप करने के निर्देश दिये। ग्रामीण क्षेत्रों में जहां पर गौ आश्रय बड़ा है तथा वहां पर चारागाह भी है उस स्थान का नामकरण गौ आश्रय सह चारागाह कर दिया जाय।
मण्डलायुक्त ने कहा कि जनगणना एक महत्वपूर्ण और तकनीकी कार्य है, उन्होनें सभी जिलाधिकारियों को जनगणना की तैयारियों का रिव्यू करने के निर्देश दिये। उन्होनें मण्डल में बेसिक शिक्षा के बच्चों को ड्रेस वितरण के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होनें जिलाधिकारी बाराबंकी को जनपद बाराबंकी में स्कूलो की संख्या 6034 से घटाकर डाटा गलत फीड 3000 की संख्या दिखाने के कारण स्पष्टीकरण प्राप्त कर प्रतिकूल प्रविष्टि देेने के निर्देश दिये। इसी के साथ उन्होनें विद्युत विभाग को रोस्टर के हिसाब से विद्युत आपूर्ति करने, ट्रांसफार्मरों को निर्धारित समय सीमा में बदलवाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के बारे में जानकारी आवश्यक कार्यवाही करने हेतु जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देश दिये गये।
इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री अनुज कुमार झा, जिलाधिकारी अम्बेडकरनगर राकेश कुमार मिश्रा, जिलाधिकारी बाराबंकी डा0 आदर्श सिंह, जिलाधिकारी अमेठी प्रशांत शर्मा, अपर आयुक्त प्रशासन, सीडीओ अयोध्या अभिषेक आनन्द, सीडीओ बाराबंकी श्रीमती मेधा रूपम, सीडीओ अमेठी श्री प्रभुनाथ, सीडीओ सुल्तानपुर मधुसूदन नागराज हुलगी, सीडीओ अम्बेडकरनगर अनूप चन्द श्रीवास्तव तथा सिचांई लोक निर्माण विभाग, आरईएस, विद्युत, चिकित्सा के मण्डलीय स्तर के अधिकारी, अभियन्ता एवं मण्डलीय एवं जनपद स्तरीय अनेक अधिकारी उपस्थित थे।
मण्डलायुक्त द्वारा अगले चरण में कानून व्यवस्था, कर करेत्तर, राजस्व वसूली की समीक्षा की गयी। इस बैठक में जनपदों के जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारियों से भाग लिया।