फैजाबाद। तारुन थाना अंतर्गत रामपुरभगन के निकट तेज रफ्तार मैजिक ने बाइक सवार दरोगा को टक्कर मार दी जिससे वह गम्भीर रूप ये घायल हो गये। जानकारी के अनुसार 30 वर्षीय सुधाकर सिंह पुत्र अवधेश सिंह निवासी पहाड़पुर थाना मंधाता जिला प्रतापगढ़ तारुन थाना क्षेत्र में उपनिरीक्षक के पद पर तैनात है तारुन थाने से रामपुरभगन चैकी आ रहे थे कि तेज रफ्तार मैजिक ने टक्कर मार दिया। घायल दरोगा को जिला चिकित्सालय लगभग 11.30 बजे लाया गया जहां प्राथमिक उपचार किया गया। परन्तु जिला चिकित्सालय में सीटी स्कैन व्यवस्था ना होने के कारण घायल दरोगा सुधाकर सिंह को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। घायल दरोगा की सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी बीकापुर अरविंद चैरसिया, नगर कोतवाल अमर सिंह, एसपी सिटी अनिल कुमार सिंह सिसोदिया जिला चिकित्सालय पहुंचे और घायल दरोगा को उपचार के लिए ट्रामा सेंटर लखनऊ भेजवाया।
Check Also
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को बर्खास्त करने की मांग
-कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के पदाधिकारियों ने नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन …