-“स्टार्टअप एवं उद्यमिता में चुनौती“ विषय पर एक दिवसीय परामर्श कार्यशाला का आयोजन
कुमारगंज। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के हाईटेक हाल में “स्टार्टअप एवं उद्यमिता में चुनौती“ विषय पर एक दिवसीय परामर्श कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कुलपति डॉ. बिजेंद्र सिंह जी ने कहा कि विश्व विद्यालय में खुलने वाले इनक्यूबेशन सेंटर से दूर-दराज के ग्रामीण किसानों को जोड़ा जाएगा। इससे किसान अपने विचारों को विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं वैज्ञानिकों से साझा कर सकेंगे।
उन्होंने कहा कि इस पहल से नई तकनीकियों को विकसित करने में आसानी से सफलता मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के शिक्षक छात्र-छात्राओं के साथ मिलकर नए-नए आइडियाज पर काम करें, जिससे कि बच्चों में इनक्यूबेशन और स्टार्टअप्स को लेकर जागरूकता बनी रहे।
कृषि अधिष्ठाता डा. प्रतिभा सिंह ने कहा कि यह कृषि की दिशा में एक बड़ा कदम है। छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के बाद नौकरी की तलाश करने की बजाय दूसरों को नौकरी देने पर ध्यान केंद्रित करना होगा। डा. प्रतिभा ने कहा कि देश की प्रगति के लिए युवाओं को एकजुटता के साथ एक प्लेटफार्म पर आकर चुनौतियों से सामना करना होगा।
इनक्यूबेशन सेंटर के नोडल ऑफिसर डॉ शंभू ने बताया कि विभिन्न क्षेत्रों में स्टार्टअप शुरू करके आर्थिक स्थिति सुधार सकते हैं। किसानों को लाभ दिलाने के लिए स्टार्टअप का प्रयोग करना होगा। आयोजक डा. सुप्रिया ने कहा कि यह कार्यशाला स्टेकहोल्डर, एफपीओ के साथ-साथ किसानों के लिए बहुत ही हितकारी साबित होगी।
इस दौरान फार्मर प्रोड्यूसर, ऑर्गेनाइजेशन के सदस्य और बड़ी संख्या में स्टार्टअप एवं स्टेकहोल्डर के प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग कर किसानों को कृषि तकनीकी जानकारी दी। कृषि में तकनीकी का प्रयोग करके उत्पादन को और अधिक बढ़ाने और बाजारों तक पहुंचाने पर चर्चा हुई।
डा. सुप्रिया के संयोजन में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर विवि के समस्त अधिष्ठाता, निदेशक एफपीओ सदस्य,एवं किसान मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में शासन द्वारा नामित टेक्निकल सपोर्ट यूनिट ने भी बढ़ चढ़ कर अपनी सहभागिता निभाई।