अयोध्या। भाजपा सरकार में किसान मजदूर सब परेशान है किसान बिजली, पानी, आवारा पशुओं के कारण अपनी फसल बर्बाद होती देख रहा है और भारतीय जनता पार्टी की सरकार संवेदनहीन होकर केवल झूठी वाहवाही में लगी है सोती हुई सरकार को जगाने का काम कांग्रेस जन प्रियंका गांधी की अगुवाई मे करेंगे। उक्त बातें उत्तर प्रदेश कांग्रेस के सचिव अयोध्या के प्रभारी सुशील पासी ने सोहावल ब्लाक के सुचिता गंज बाजार में आयोजित नुक्कड़ सभा में कही जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव ने किया तथा संचालन ब्लॉक प्रभारी लाल मोहम्मद ने किया श्री पासी ने कहा कांग्रेस पार्टी ने किसानों के लिए अपने 10 साल के कार्यकाल में ऐतिहासिक फैसले किए जिसमें 70000 करोड़ का किसानों की कर्ज माफी,धान और अरहर सहित कई फसलों के समर्थन मूल्य में भारी वृद्धि मनरेगा के गरीब मजदूरों को रोजगार किसानों को उनकी जमीन का मुआवजा 4 गुना मिले इसके लिए भूमि अधिग्रहण कानून बनाया उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के किसान विरोधी चेहरा को उजागर करने के लिए किसान जन जागरण कार्यक्रम के तहत 3 मार्च को जनपद की सभी तहसीलों में धरना प्रदर्शन के माध्यम से किसानों की समस्याओं को उजागर करने का काम करने की अपील की है कांग्रेस जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा भाजपा सरकार केवल पूंजीपतियों के हित में काम कर रही है किसानों की बदहाली की तरफ उनका कोई ध्यान नहीं है ऐसी सरकार को आने वाले दिनों में उखाड़ फेंकने के लिए किसानों को लामबंद होना होगा उन्होंने 3 मार्च को तहसील पर होने वाले धरना प्रदर्शन में सभी से भारी भागीदारी करने की अपील की। कोऑर्डिनेटर रणजीत सिंह सलूजा ने उपस्थित किसानों से अपने हक की लड़ाई लड़ने व अपनी जायज मांगों हेतु आवाज बुलंद करने के लिए कांग्रेस पार्टी का साथ देने की अपील की। प्रवक्ता मोहम्मद शरीफ ने बताया जिला प्रभारी सुशील पासी ने 3 मार्च को जनपद की पांचों तहसील रुदौली,मिल्कीपुर,बीकापुर,सदर और सोहावल में कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए वरिष्ठ नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी है उक्त नुक्कड़ सभा में जिला अनुसूचित जाति अध्यक्ष राम सागर रावत,अब्दुल हकीम,अमरजीत रावत,बलबीर कोरी, प्रभात यादव,विष्णु यादव,सूर्यभान चौहान, स्वामी नाथ प्रजापति,आजाद रावत, त्रिभुवन, वासुदेव यादव, दिनेश रावत आदि कांग्रेस जन एवं स्थानीय किसान जन मौजूद रहे।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad INCIndia भाजपा सरकार में फसल बर्बादी देख रहा किसान सुशील
Check Also
शूटिंग एकाग्रता और सहनशीलता का खेल : अनिरूद्ध सिंह
-शूटिंग प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को एडीएम प्रशासन ने किया सम्मानित अयोध्या। एक दिवसीय शूटिंग …