-छुट्टा जानवरों से खेती बर्बाद हो रही सरकार द्वारा नहीं उठाया जा रहा ठोस कदम
अयोध्या। सरकार चाहे जिसकी बने किसानों की अपनी समस्याओं के समाधान हेतु आंदोलन करना ही पड़ेगा और उसके लिए भारतीय किसान यूनियन को मजबूत करना होगा। उक्त उद्गार भारतीय किसान यूनियन पूर्वांचल द्वारा तिकोनिया पार्क सदर तहसील के सामने आयोजित किसान महापंचायत को संबोधित करते हुए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बलराम सिंह लंबरदार ने व्यक्त किया।
लंबरदार ने कहा कि किसानों की समस्याएं दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं गन्ना मूल्य का भुगतान नहीं हो रहा है सिंचाई हेतु बिजली नहीं मिल पा रही है गर्मी में जनता त्राहि त्राहि कर रही है अधिकारी कम ही विद्युत बिल हेतु कनेक्शन काट रहे हैं जिसको रोकना होगा।
राष्ट्रीय सचिव सुरेश यादव ने कहा कि सरकार खेती हेतु बिजली बिल माफ करने की फर्जी घोषणा करती है साजिश यह है कि मीटर लगाकर मात्र 1045 यूनिट तक की बिजली फिर करना चाहती है उसके ऊपर कमर्शियल दर से बिल लेना चाहती यह स्कीम किसान के हित में नहीं है । राष्ट्रीय सचिव घनश्याम वर्मा ने कहा कि छुट्टा जानवरों से खेती बर्बाद हो रही है सरकार द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है सरकार को बैरीकेडिंग हेतु अनुदान देना चाहिए। गौशालाओं को उच्च सुविधा मुहैया कराते हुए पशुओं को सुरक्षित किया जाए।
जिला अध्यक्ष राम गणेश मौर्य व उनकी कमेटी द्वारा अतिथियों का भव्य स्वागत किया गया और सभी अतिथियों को गमछा भेंट कर सम्मान किया गया पंचायत को अनूप चौधरी सुभाष चंद्र किशन, राम सिंह पटेल, मारतेंद्र सिंह, शैलेश वर्मा, लल्लन यादव, अवध राज यादव, मिथिलेश यादव, सतीश चौहान, अजय वर्मा, हृदयराम वर्मा, वंशराज वर्मा, तिलक राम वर्मा हृदय राम वर्मा, किशन बिहारी वर्मा, शंकरपाल पांडे राम आर्य दर्जनों नेताओं ने संबोधित किया। राम अवध किसान द्वारा रंगारंग कार्यक्रम पेश कर माहौल रंग घोलने का काम किया।
पंचायत में हजारों संख्या में नर- नारी किसान उपस्थित रहे और उपजिला अधिकारी ने ज्ञापन लेकर समस्या समाधान का आश्वासन दिया। भारतीय किसान यूनियन द्वारा 14 15 16 17 18 जून पांच दिवसीय राष्ट्रीय शिविर हरिद्वार में भाग लेने के लिए आवाहन किया गया।