-परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह व खाद्य रसद मंत्री सतीश शर्मा ने अर्पित की श्रद्धांजलि
सोहावल। चौधरी चरण सिंह इंटर कालेज महोली परिसर में आयोजित पूर्व सिंचाई बाढ़ मंत्री मुन्ना सिंह चौहान की समारोह पूर्वक सातवीं पुण्यतिथि मनाई गयी़। कार्यक्रम की अध्यक्षता कृष्ण कुमार पांडेय खुन्नु तथा संचालन आशुतोष अनुपम मिश्र ने किया़। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह पहुचने वाले अतिथियो मे प्रथम रहे सुबह नौ बजे कार्यक्रम से पूर्व ही समाधि स्थल पर पहुंचकर पुष्प, अर्पित कर गंतव्य की ओर रवाना हो गये।
उसके बाद सामारोह पूर्वक कार्यक्रम में खाद्य एवं रसद मंत्री सतीश शर्मा एवं मुख्य अतिथि के रुप में सांस्कृतिक प्रयर्टन मंत्री जयबीर सिंह ने स्व. मुन्ना सिंह चौहान की समाधि स्थल के साथ प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने के लिए अतिथियों की अगुवानी वरिष्ठ भाजपा नेता सूर्य प्रसाद श्रीवास्तव ने किया । पूर्व विधायक शोभा सिंह चौहान तथा अमित सिंह चौहान ने मंत्री द्वय को अंग वस्त्र राममंदिर की स्व पूर्व मंत्री की याद प्रतिमा भेंट की।दोनो मंत्रियो ने स्व. चौहान को याद करते हुए अपने सम्बोधन मे कहा कि किसानो गरीबों मजलूमो की समस्याओं की आवाज सड़क से लेकर विधान सभा तक आवाज उठाने का काम किसी ने किया तो वह स्व. मुन्ना सिंह चौहान थे।
नहर की कच्ची पटरियों का डामरी करण गन्ना की उचित कीमत किसान को मिले। भ्रष्टाचार के प्रबल विद्रोही छोटी छोटी बातो पर गरीबों की लडाई के लिए हमेशा एक सहज प्रहरी की भूमिका मे रहने से किसान नेता के नाम से सोहावल बीकापुर ही नहीं पूरे प्रदेश मे मशहूर रहे। आज केंद्र एवं राज्य की सरकार गरीबो के लिए जितनी भी काल्याण कारी योजनाओ है। आखिरी सीढी तक पहुचाने का काम योगी सरकार कर रही है़। मंत्री द्वय ने कहाकि माफियाओ कमीशन खोरों पर कड़ी कार्यवाही होने से प्रदेश मे विकास की धारा बढ़ गयी है। रोजगार के साधन मुहैया कराने का हमारी सरकार की प्रथामिकता है।
अयोध्या धाम बनाए जाने के बारे मे बोलते हुए कहा कि रामकी जन्म स्थली पर मंदिर का निर्माण कार्य पूरा होते ही राम लला अपने राज भवन मे विराजमान होगे। अयोध्या को धाम बनाने से विदेशी सैलानियो का आवागमन बढने से युवाओ को रोजगार के बहुतायत साधन उपलब्ध होगें। सभा मे हनुमान गढी नाका संत राम दास, भरत कुंड संत परमात्मा राम, पूर्व मेयर हृषिकेश उपाध्याय, नगर अध्यक्ष अभिषेक,डिपुल पांडेय संजीव सिंह अवधेश बादल निजामुद्दीन खां पूर्व विधायक सोनू सिंह आदि ने श्रद्धाजलि अर्पित कर अपने विचार रखे।इस मौके पर कप्तान तिवारी, राजा सिंह चौहान, रमेश सिंह नानमून, विकल सिंह ,सुनील मौर्या, विपिन सिंह, राम औतार यादव, विमल सिंह, विकास सिंह,अवधेश वर्मा, दयानाथ पांडेय, आचार्य अर्जुन तिवारी, सहित हजारो स्व किसान नेता के समर्थक मौजूद रहे।