-उपनिदेशक सूचना सहित पत्रकारों ने दी भावभीनि विदाई
अयोध्या। मण्डलीय सूचना कार्यालय अयोध्या के वरिष्ठ लेखाकार अवधेश कुमार जायसवाल ने 31 जुलाई 2023 को अधिवर्षता आयु पूर्ण होने पर उपनिदेशक सूचना अयोध्या मण्डल अयोध्या/प्रभारी मा0 मुख्यमंत्री मीडिया सेन्टर लोकभवन लखनऊ डा0 मुरलीधर सिंह के नेतृत्व में सूचना विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों सहित जिले के पत्रकारों की उपस्थिति में मण्डलीय सूचना कार्यालय में भावभीनि विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
अवधेश कुमार जायसवाल ने 16 अगस्त 1984 को जनपद अयोध्या में गणक लिपिक के पद पर कार्य ग्रहण किया था। इसके बाद सन् 1992 से 1998 तक जनपद बस्ती में अपना योगदान प्रदान किया। तद्पश्चात फिर से जनपद अयोध्या में लेखाकार के पद पर दोबारा आये, यहां 10 साल सेवा देने के बाद मुख्यालय द्वारा इनको जनपद अम्बेडकरनगर का कार्य दिया गया।
जनपद अम्बेडकरनगर में लगभग 5 वर्ष की सेवा प्रदान करने के बाद पुनः सन् 2012 से मण्डलीय कार्यालय अयोध्या में अपना योगदान प्रदान कर आज दिनांक 31 जुलाई 2023 को सेवानिवृत्त हो गये। श्री जायसवाल ? का अयोध्या के प्रति विशेष लगाव रहा है, जिसका परिणाम यह रहा कि इनको वरिष्ठ अधिकारियों से लेकर निचले स्तर तक के कर्मचारी व अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने इनको उच्च सम्मान एवं आदर प्रदान किया। श्री जायसवाल को जनपदीय एवं मण्डलीय कार्यालय के अधिकारियों कर्मचारियों सहित सूचना मुख्यालय लखनऊ के अधिकारियों एवं कर्मचारियों से सतत स्नेह एवं सहयोग मिलता रहा।
श्री जायसवाल के सेवानिवृत्त के अवसर पर उपनिदेशक सूचना डा. मुरलीधर सिंह, प्रदर्शनी अधिकारी मयंक तिवारी, अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार वर्मा, प्रचार सहायक ऋषि सैनी, लेखाकार जिला सूचना कार्यालय सुल्तानपुर कृपाशंकर मौर्य, सहायक रामजी मौर्य, कम्प्यूटर आपरेटर राजित राम वर्मा, सहायक विजय कुमार यादव, निरंजन यादव, राजीव कुमार मौर्य, कौशल श्रीवास्तव, क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी पद्मवीर कृष्ण, राकेश मौर्य, राजकिशोर श्रीवास्तव, पूर्व सिनेमा आपरेटर अजय जायसवाल, डा0 के0के0 मौर्या, वसीम खां सहित बीएन दास, महेन्द्र त्रिपाठी, सीएम श्रीवास्तव, भानू प्रताप सिंह, करन प्रजापति, नरेन्द्र मिश्रा, पवन मिश्रा, नरेन्द्र मिश्रा, पवन पांडेय आदि उपस्थित रहे।