फैजाबाद। खेत मजदूर सभा जिला काउंसिल की बैठक राज्य काउंसिल सदस्य वीपत राम चैहान की अध्यक्षता व नन्दकुमार के संचालन में हुई। इस मौके पर भाकपा माले के राज्य कार्यकारिणी सदस्य राम भरोस भी मौजूद रहे। बैठक में जनविरोधी योगी-मोदी सरकार के खिलाफ आन्दोलन तेज करने का निर्णय लिया गया। इस मौके पर का. अखिलेश चतुर्वेदी ने कहा कि मोदी राज में दलित, गरीब, आदिवासी को उंखाड़ फेंकने का अभियान चलाया जा रहा है। गरीबों को पट्टा देकर मालिकाना हक देने के बजाय उन्हें उजाड़ा जा रहा है। खेती योग्य जमीनों को गरीब किसानों से छीनकर अम्बानी, अडानी को दिया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में हालात यह हैं कि देश के 49 फीसदी लोग भूमिहीन हैं और 27 फीसदी लोगों के पास अपना मकान नहीं है। 80 फीसदी लोगों के पास शौंचालय की व्यवस्था भी नहीं है। ऐसे में गांव को ओडीएफ घोषित करने का अभियान केवल छलावा है। बैठक में निर्णय लिया गया कि 16 जुलाई से 31 जुलाई तक गांवो में संवाद स्थापित किया जायेगा। 23 जुलाई को श्रम कार्यालय पर बेमियादी धरना शुरू होगा। 1 अगस्त को तहसील मिल्कीपुर, 3 अगस्त को तहसील सोहावल व 6 अगस्त को सदर तहसील पर धरना दिया जायेगा। 9 अगस्त को जेल भरो आन्दोलन होगा इसके अलावां 10 अगस्त से 30 सितम्बर तक सदस्यता अभियान चलाया जायेगा। बैठक में जयराम वर्मा, सहोदरा चैहान, करिया रावत, सुभाष, जंग बहादुर वर्मा, सिद्धनाथ, राजकपूर, सियाराम भारती, संगीता चैहान, सुखराजी देवी, गोलीराम, पिंकी देवी, वासुदेव यादव, श्यामलला, डा. कल्वेहसन रिजवी आदि मौजूद रहे।
खेत मजूदर सभा भाजपा सरकार के खिलाफ तेज करेगी आन्दोलन
15
previous post