The news is by your side.

किसान विरोधी नीतियों खिलाफ रालोद ने निकाला मशाल जुलूस

फैजाबाद। राष्ट्रीय लोक दल द्वारा पोल खोल धावा बोल कार्यक्रम के तहत अयोध्या विधानसभा के करमा चैराहा पर रालोद जिला अध्यक्ष चैधरी राम सिंह पटेल के नेतृत्व में मशाल जुलूस निकालकर बाजार के इस छोर से उस छोर तक पैदल मार्च किया गया और सरकार के किसान विरोधी नीतियों खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई अंत में उत्तर प्रदेश सरकार का पुतला जलाया गया बढ़ा हुआ बिजली बिल वापस करने , बकाया मूल्य भुगतान की मांग किया गया। राष्ट्रीय लोक दल जिला अध्यक्ष चैधरी राम सिंह पटेल ने बताया कि 16 जुलाई ललकी पांडे पुरवा सोहावल मे चैपाल ,17 जुलाई मसौधा विकासखंड के वीरमपुर में चैपाल ,18 जुलाई मसौधा विकासखंड के जहीर गंज बाजार में मशाल जुलूस, 19 जुलाई चिर्रा मोहम्मदपुर सोहावल में चैपाल, 20 जुलाई मंगलसी सोहावल में चैपाल, 23 जुलाई सोहावल बाजार में मशाल जुलूस , 25 जुलाई आजाद गंज चैराहा पर मशाल जुलूस ,26 जुलाई फैजाबाद प्रेस क्लब में माननीय प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर मकसूद अहमद का पोल खोल धावा बोल कार्यक्रम, 29 जुलाई रानी बाजार में मशाल जुलूस का कार्यक्रम आयोजित है
मशाल जुलूस कार्यक्रम में राष्ट्रीय लोक दल के प्रदेश महासचिव विश्वेश नाथ मिश्र सुड्डू मिश्र ,नेतराम वर्मा , युवा जिला अध्यक्ष रामशंकर वर्मा, दलित प्रकोष्ठ अध्यक्ष बेचू लाल ज्ञान ,सोनू यादव ,राकेश सिंह, करिया राम वर्मा, विश्वनाथ पटेल , सुनील शर्मा , रंजन मिश्रा, गौतम तिवारी , सीताराम वर्मा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
इसे भी पढ़े  प्राण प्रतिष्ठा के बाद रामलला का पहला जन्मोत्सव होगा बेहद खास और आकर्षक

Comments are closed.