मिल्कीपुर। थाना परिसर कुमारगंज में सोमवार को निवर्तमान थानाध्यक्ष का विदाई समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में थाना क्षेत्र के भारी संख्या में जनप्रतिनिधि, समाजसेवी एवं अन्य लोगों ने भाग लिया। समारोह को संबोधित करते हुए एस ओ कुमारगंज श्रीनिवास पाण्डेय ने कहा कि विपरीत परिस्थिति में मिली कुमारगंज की कमान को आप सब के परस्पर सहयोग व प्यार से सबको एक सूत्र में बांधने का काम किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रशान्त उपाध्याय ने की। कुमारगंज बाजार मालिक विजय कुमार उपाध्याय ने कहा कि हम सभी लोग आपके अहसानमंद है कि आप ने इतने दिनों में अपनी एक अटूट छाप छोड़ दी है जो क्षेत्रवासी कभी नहीं भूलेंगे। इस मौके पर भगवान शुक्ला, कृष्ण केवल मिश्रा, डीएबी प्रिन्सपल एस के श्रीवास्तव , डॉ. राम आसरे वर्मा, शीतला बाजपेई, बीपी पांडे ,आनन्द तिवारी, एस एसआई राम प्रकाश तिवारी, चौकी इंचार्ज चिलबिली हरे कृ्ष्ण, एस आई जमानत अब्बास, संतराज यादव, कांस्टेबल पिन्टू यादव, सतनारायण तिवारी, सहित थाने के अन्य पुलिसकर्मियों के साथ क्षेत्रीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Tags Ayodhya and Faizabad KumarganjThana Milkipur
Check Also
विज्ञान प्रदर्शनी में छात्रों ने दिखाई प्रतिभा
-राष्ट्रीय विद्यापीठ इंटर कॉलेज पिठला में छात्र-छात्राओं ने 86 प्रोजेक्टों का किया प्रदर्शन मिल्कीपुर। नगर …