सीमा विवाद में घंटो उलझी रही पुलिस
रूदौली। पटरंगा थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े एक किसान से 49 हजार रुपये की लूटकर बाइक सवार लुटेरे फरार हो गए। पीड़ित ने घटना की जानकारी हाइवे पुलिस चौकी पटरंगा पर मौजूद पुलिसकर्मियों को दी।घटना की जानकारी होते ही चौकी के पुलिसकर्मियों ने मामले की सूचना अपने थाना प्रभारी को देते हुए घटनास्थल पर पहुंचे।जहां से इन लोगों ने मवई थाना प्रभारी को घटना की जानकारी देते हुए घटनास्थल मवई थाने में बता दिया।थोड़ी देर में मौके पर पटरंगा व मवई दोनों थाने की पुलिस पहुंची लेकिन पुलिस लुटेरों का सुराग लगाने के बजाय तीन घंटे तक सीमा विवाद में उलझी रही।इस बात की जानकारी जब नवागत पुलिस क्षेत्राधिकारी धर्मेंद्र यादव को हुई तो वह तत्काल मौके पर पहुंचे और दोनों थाने के जिम्मेदारों को कड़ी फटकार लगाते हुए पीड़ित की तहरीर पर पटरंगा थाना प्रभारी को मुकदमा दर्ज कर लुटेरों का पता लगाने का निर्देश दिया।