फैजाबाद। विद्युत यांत्रिक खंड लोक निर्माण विभाग में कार्यरत रहे सहायक अभियंता पी.वी. एस. परमार व इसी कार्यालय में कनिष्ठ लिपिक पद पर कार्यरत रहे शिव शंकर राम का कार्यकाल पूरा होने पर मंगलवार को कार्यालय परिसर में आयोजित विदाई समारोह के दौरान दोनों सेवानिवृत्त अधिकारी व कर्मचारियों को भावभीनी विदाई दी गई विदाई।
समारोह के दौरान सेवानिवृत्त सहायक अभियंता व कनिष्ठ लिपिक को माल्यार्पण कर अंग वस्त्र भेंट कर पवित्र पुस्तक रामचरितमानस भेंट कर भावभीनी विदाई दी गई विदाई समारोह में बोलते हुए तमाम वक्ताओं ने दोनों द्वारा विभाग हित में किए गए कार्यों पर कर्मचारी हित में किए गए कामो की प्रशंसा करते हुए उनके दीर्घायु की कामना की कार्यक्रम में प्रमुख रुप से अधिशासी अभियंता अखिलेश कुमार सहायक अभियंता मनीष सोनकर, सुशील कुमार श्रीवास्तव, बी.के.एस. यादव के अलावा अन्य कर्मचारी व अधिकारी मौजूद रहे कार्यक्रम का सफल संचालन रवि प्रकाश श्रीवास्तव अवर अभियंता द्वारा किया गया।
2