in ,

परिवार परामर्श केन्द्र ने नौ परिवारों को मिलाया

अयोध्या। महिलाओं के सम्मान सुरक्षा और स्वावलंबन को लेकर पुलिस महानिदेशक की ओर से चलाए जा रहे मिशन शक्ति के विशेष अभियान में परिवार परामर्श केंद्र की उपलब्धि का ब्यौरा जारी किया है।बताया है कि परिवार परामर्श केन्द्र ने गले शिकवे दूर करवा कुल नौ परिवारों को फिर से साथ रहने को तैयार किया है ।

शुक्रवार को पुलिस कार्यालय की ओर से बताया गया कि एसएसपी के निर्देश पर चलाए जा रहे महिला सहायता प्रकोष्ठ के तहत परिवार परामर्श केंद्र की ओर से आज रामावती उर्फ पिंकी निवासी तारापुर रजौली पुरम कालोनी के पीछे निकट जमथरा रोड थाना कैण्ट और उसके पति राम लाल निवासी मोहल्ला जरवल कस्बा अग्रताल थाना जरवल रोड जिला बहराइच को साथ रहने के लिए राजी कर लिया गया।

राजीनामे के बाद दोनों के बीच लिखित समझौता कराया गया है कि अब वह आपस में कोई शिकवा शिकायत नहीं करेंगे और प्रेम से पति-पत्नी की तरह रहेंगे। मामले में विवाहिता ने पारिवारिक विवाद होने को लेकर अपने के खिलाफ दहेज प्रताड़ना की शिकायत की थी।

इन्हीं की तरह अब तक 9 जोड़ों को परिवार परामर्श केन्द्र की ओर से कभी अलग अलग और कभी एक साथ काउंसलिंग के लिए बुलाया गया और दोनों पक्षों के शिकवा शिकायतों को सुना गया तथा काउंसलिंग केंद्र के सदस्यों की ओर से समझा-बुझाकर फिर से साथ रहने को राजी किया गया। परिवार परामर्श केंद्र की ओर से अब तक 9 जोड़ों को फिर से साथ रहने के लिए राजी किया है और राजी खुशी पक्षियों को रवाना किया गया है।

इसे भी पढ़े  पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, शव को कुएं में फेंका

What do you think?

Written by Next Khabar Team

जीआईएस सर्वे के बाद नगर निगम का बढ़ गया टैक्स, भेजा जा रहा मैसेज

पिकअप व ट्रैक्टर की टक्कर, ट्रैक्टर के उड़े परखच्चे