-ग्राम उधन्नपुरा थाना जैतपुर तहसील बाह जिला आगरा का है अभियुक्त
अयोध्या। भाई के प्रमाणपत्रों से फर्जी तरीके से पुलिस विभाग में आरक्षी पद पर कार्य कर रहा युवक मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया। युवक आगरा जिले की बाह तहसील के जैतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम उधन्नपुरा का रहने वाला है।
पुलिस कार्यालय के मुताबिक 2019 से युवक विवेक शर्मा आरक्षी पड़ पर कोतवाली नगर जनपद अयोध्या में तैनात है जो कि आरक्षी बैरक में रह रहा था। आरोप है कि अभियुक्त विवेक शर्मा अपने भाई दयाशंकर शर्मा के शैक्षिक अभिलेखो को फर्जी तरीके से लगाकर उत्तर प्रदेश पुलिस में वर्ष 2019 में आरक्षी के पद पर भर्ती हुआ था।
अभियुक्त की ओर से लगाए गए शैक्षिक अभिलेखों की पूर्व में जांच की गई। गहन जांचोपरान्त कूट रचित तरीके से भाई के प्रमाणपत्र लगाए जाने के कृत्य को सही पाया गया। जिसके बाद कोतवाली नगर में 396/21 धारा 419/420/467/468/471/409/120ठ/170/171 आईपीसी के तहत फर्जीवाड़े का केस दर्ज किया गया। मामले की विवेचना एसएचओ थाना कैंट को दी गई।
विवेचना के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या शैलेष पाण्डेय के निर्देशन व पर्वेक्षण में तथा पुलिस अधीक्षक नगर विजयपाल सिंह, एएसपी/क्षेत्राधिकारी नगर पलाश बंसल के मार्गदर्शन में मुकदमे मे अभियुक्त विवेक शर्मा पुत्र मनमोहन निवासी उधन्नपुरा थाना जैतपुर तहसील बाह जिला आगरा, वर्तमान पता थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या की आरक्षी बैरक से मंगलवार को गिरफ्तार किया गया। एसएसपी शैलेश पांडेय ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जा रही है।