– मिल्कीपुर की ग्राम सभा निमाड़ी में हुआ था हादसा
अयोध्या। मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र की ग्राम सभा निमाड़ी में घर गिरने से14 वर्ष के बालक की मृत्यु हो गई थी। पीड़ित परिवार से मिलकर समाजसेवी राजन पांडेय ने मदद दी। साथ ही नेताओं को खरी खोटी सुनाई।
गांव के निर्धन ब्राह्मण परिवार में हुई घटना पर राजन पांडेय ने अपने पुत्र जिला पंचायत सदस्य अंकित पांडे को भेजकर पीड़ित परिवार को दाल, चावल, आटा खाने की अन्य जरूरी सामग्री के साथ साथ दो दरी, दो चद्दर रहने के लिए टेंट व 5000 नकद मदद दी।
अति निर्धन परिवार को भरोसा दिलाया कि यदि बरसात के अंदर अगर कॉलोनी नहीं बनी तो अपने पैसे से घर बना करके दूंगा। जनप्रतिनिधियों को खरी खोटी सुनाई। कहा कि इतना गरीब ब्राह्मण की छप्पर भी नही रख सकता। वाकई में आवास के लिए पात्र है। ऐसे में इसकी जांच कराकर संबंधित प्रधान और ग्राम पंचायत अधिकारी पर मुकदमा दर्ज कराया जाना चाहिए। आरोप लगाया कि क्योंकि उनके पास देने के लिए पैसे नहीं होते इसलिए गरीबों को सरकारी योजना का लाभ नहीं मिलता है।