शिवरात्रि पर्व पर हुए विविध कार्यक्रम
अयोध्या। रामनगर सिंधी संत नवलराम ब्रहमचारी मन्दिर पर 49वां महाशिवरात्रि पर्व बड़ी धूम-धाम से मनाया गया। झूलेलाल मंच पर भगवान महादेव के चित्र व ब्रहमचारी संत नवलराम के चित्र पर दीप प्रज्वलन व पुष्पार्चन जिंगल बेल स्कूल शिक्षक प्रशिक्षण केन्द्र की प्रिंसिपल अंजली ज्ञापटे के साथ देवी स्वरूप नन्ही अविका, गीत जिया बालिकाओं ने किया। श्रद्धालुओं को सम्बोधित करते हुये अंजलि ने कहा कि पर्यावरण सुरक्षित रखना सभी का कर्तव्य है और एक बेटी को हम सुशिक्षित, संस्कारित करते हैं तो व कई घरों और पीढ़ियो को संस्कारवान बनाती हैं। जो देश की उज्वल भविष्य की नीव रखतीं हैं। संत नवलराम दरबार के पंचायत के मुखिया हरीश मंध्यान के संयोजन व नीलम मंध्यान के निर्देशन में बच्चों ने दर्जनों सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भव्य प्रस्तुतति दी, जनता द्वारा सराही गई प्रमुख प्रस्तुतियों में संस्कृति विभाग/आकाशवाणी के ख्याति लब्ध लोक गायकी व जिंगल बेल स्कूल के संगीत शिक्षक प्रेम चन्द्र तिवारी के साथ तबले पर संगत दे रहे लक्ष्य टेकचंदानी व मजीरे पर उसी शिक्षक निर्मल स्वैन ने भोले नाथ की महिमा का बखान करती जोरदार गायकी से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया मां सरस्वती वन्दना रितिका सावलानी, धूमिल लखमानी ने किया। नवलराम पंचायत की ओर से समर्पण कार्यक्रम के अन्तर्गत आयोजित इस कार्यक्रम के अवसर पर शिक्षा की अलग जगह रही शिक्षिकाओं रिमा आहूजा, सीमा राजपाल, प्रिया शर्मा, संगीता खटवानी, अनुपमा लालवानी तथा फैजाबाद जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक में कार्यरत ममता खत्री की सेवाओं व सर्मपण हेतु सम्मानित किया। योग गुरू डा. चैतन्य ने योग अपनाने व उसक लाभ गिनाये इस अवसर पर उन्हें भी सम्मानित किया गया। वही भट्ठे पर काम कर श्रमिकों के लगभग 35 बच्चों को शिक्षा दिला रहें दीपक सावलानी का सम्मान अंजलि ज्ञापटे ने पाखर पहना कर किया।