एक्जिट पोल के आंकड़े भाजपा के इशारे पर : आनन्दसेन

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

23 को आयेगा जनता का फैसला, सारे सर्वे होंगे ध्वस्त

अयोध्या। टीवी चैनलों का चुनावी एक्जिट पोल सर्वे केवल आंकड़ेबाजी एवं अटकलेबाजी है। 23 मई को जनता का फैसला आ जायेगा और सारे सर्वे ध्वस्त हो जायेंगे। एक्जिट पोल को अटकलेबाजी करार देते हुए गठबन्धन के प्रत्याशी आनन्दसेन यादव ने शहीद भवन पर कहा कि एक्जिट पोल के नतीजे हमेशा धराशायी हुए हैं। उन्होंने कहा कि मीडिया लोकतंत्र का प्रहरी माना जाता है लेकिन दिनोंदिन जनता का मीडिया पर विश्वास खत्म होता जा रहा है। उन्होंने कहा कि एक्जिट पोल के आंकड़े भाजपा के इशारे पर दिखाये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में गठबन्धन सबसे ज्यादा सीटें जीतेगा। शहीद भवन पर मौजूद सपा जिला महासचिव बख्तियार खान ने कहा कि एक्जिट पोल पूरी तरह से बकवास है जनता ने गठबन्धन को जनादेश दे दिया है। सपा महानगर अध्यक्ष मोहम्मद कमर राईन ने एक्जिट पोल सर्वे को खारिज करते हुए कहा कि चैनलों पर दिखाये जाने वाले सर्वे मतगणना के दिन बड़े स्तर पर धांधली करने का संकेत हैं। पार्टी प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी ने बताया कि सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के द्वारा भेजे गये पत्र में यह निर्देशित किया गया है कि 23 मई को होने वाली मतगणना में तेजतर्रार व पढ़े-लिखे युवाओं को मतगणना अभिकर्ता बनाया जाय। प्रवक्ता ने बताया कि शहीद भवन पर टीवी चैनलों पर दिखाये जाने वाले एक्जिट पोल के सर्वे पर चर्चा करने वालों में चेतराम यादव, इन्द्रपाल यादव, पार्षद फरीद कुरैशी, आनन्द सिंह मिन्टू, सनी यादव, रमापति यादव, नितिन चैधरी, सोनू यादव, इन्द्रसेन पहलवान, मोहम्मद इलियास, रामसुमेर कोरी, रंजीत यादव, मस्तराम यादव, तेज प्रताप यादव आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya