The news is by your side.

अवध विवि में लगाई गयी भारतीय सेना के हथियारों की प्रदर्शनी

अयोध्या। डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के परिसर में डोगरा रेजीमेंट भारतीय सेना द्वारा हथियारों की प्रदर्शनी का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 मनोज दीक्षित द्वारा किया गया। इस प्रदर्शनी में डोगरा रेजीमेंट सेना द्वारा वर्तमान समय में प्रयुक्त किए जा रहे संचार यत्रों व अस्त्रों की प्रदर्शनी विश्वविद्यालय एवं विभिन्न विद्यालयों के छात्रों के लिए प्रदर्शित की गई है। इस प्रदर्शनी में छात्र-छात्राओं में हथियारों एवं संचार यत्रों के प्रयोग एवं उपायदेयता पर सैन्य विशेषज्ञों से जानकारी प्राप्त की। सैन्य प्रदर्शनी में 5.56 इंसास राइफल, एलएमजी, टेक डाटा, 40 एमएम अण्डर बैरल ग्रेनेड लांचर, डाउन जैकेट व ट्राउजर, 40 एमएम मल्टी शार्ट ग्रेनेड जैसे हथियारों का प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर सैन्य विशेषज्ञों ने मेजर शुभांग, सूबेदार विक्रम चन्द्र, सूबेदार संजू डागडे, नायक सूबेदार देशराज एवं मो0 अमिन भटट सहित विश्वविद्यालय के कार्यपरिषद सदस्य के0 के0 मिश्र, ओम प्रकाश सिंह, मुख्य नियंता प्रो0 आर0 एन0 राय, डॉ0 शैलेन्द्र वर्मा एवं एच0एन0 वर्मा उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisements
इसे भी पढ़े  सोशल मीडिया सहित अन्य प्लेटफार्म क्लाउड कंप्यूटिंग स्टोरेज से संचालित : गौरव सक्सेना

Comments are closed.