The news is by your side.

‘‘भ्रष्टाचार मिटाओ नया भारत बनाओ’’ विषय पर हुई निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता

विजेता छात्र-छात्राओं को किया गया पुरस्कृत

अयोध्या। मण्डलीय डाकघर में नवम्बर माह के सतर्कता सप्ताह में हुए “भ्रष्टाचार मिटाओ नया भारत बनाओ” विषय पर आधारित वाद-विवाद, निबन्ध,एव चित्रकला प्रतियोगिता में उत्कृष्ट छात्रों को फैजाबाद मण्डल के प्रवर अधीक्षक डाकघर जे बी दुर्गापाल ने पुरस्कृत किया। बताते चले कि “भ्रष्टाचार मिटाओ नया भारत बनाओ” बनाने के सपनों को साकार करने के लिए छात्रों ने नोट बंदी, रिश्वतखोरी, जी.एस.टी जैसे विचारों को महत्व दिया था। इस अवसर पर श्री दुर्गापाल ने कहा कि बच्चों के आचरण और शिक्षा पर अभिभावकों को बचपन से ही अच्छे संस्कारों को पालकर उनके भविष्य को संवारना ही उनका नैतिक कर्तव्य है। साथ ही साथ यह भी कहा कि भ्रष्टाचार को लेकर कहीं न कहीं हमारे संस्कार एवं दैनिक कर्तव्यो के निर्वाहन न करना भी जिम्मेदार है। भ्रष्टाचार के विरुद्ध लड़ाई लड़ने के लिए हमे बचपन से ही इसका मुखर होकर विरोध करना चाहिए। वाद विवाद में प्रथम द्वितीय तृतीय क्रमशः शनबीम, जे.बी. अकादमी,आर्मी स्कुल, निबन्ध में प्रथम द्वितीय क्रमशःउदया की मीनाक्षी ,अर्पिता एवं तृतीय शनबीम स्कुल के मानस तथा चित्रकला में प्रथम आर्मी के स्वास्तिका द्वितीय फैज़ाबाद पब्लिक स्कूल के विष्णु तथा तृतीय शनबीम की रीतू व अवनी हुए पुरस्कृत। संचालन मुख्य विपणन अधिकारी सत्येन्द्र प्रताप सिंह ने किया। इस अवसर पर परिवाद निरीक्षक अलका गौड़ ने छात्रो को सम्बोधित किया और बताया कि भ्रष्टाचार के विरुद्ध आँख बन्द कर लेना भी भ्रष्टाचार को बढ़ावा देना है इसलिए सभी को इसका विरोध करना चाहिए साथ ही श्रीमती अलका ने कहा कि छात्रों को भ्रष्टाचार के जड़ से उन्मूलन हेतु अनेक अच्छे-अच्छे सुझाव भी बताये और बताया कि भ्रष्टाचार उन्मूलन को लेकर कहीं न कहीं हमारे संस्कार एवं दैनिक कर्तव्यो के निर्वाहन न करने को भी जिम्मेदार है।

Advertisements
Advertisements

Comments are closed.