in

माटी कला के कारीगरों को दिया इलेक्ट्रिक चाक

अयोध्या। उ.प्र. खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा माटी कला योजनान्तर्गत परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग कार्यालय, अयोध्या मण्डल में पुलवामा के शहीद वीर सपूतों को श्रद्धांजलि देने के उपरान्त उपाध्यक्ष, उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड राम गोपाल उर्फ गोपाल अंजान द्वारा मण्डल के विभिन्न जनपदों से आये कुम्हारी कला के कारीगरों को जिनकी आय का मुख्य श्रोत माटी कला ही है उन्हें टूल किट्स के रूप में इलेक्ट्रिक चाक का निःशुल्क वितरण किया गया। माटी कला के कारीगरों द्वारा चाक प्राप्त कर प्रसन्नता व्यक्त की गयी तथा उपाध्यक्ष से अनुरोध किया गया कि हम लोगों को निर्धारित स्थल पर मिट्टी की व्यवस्था करायी जाय क्योकि गांव में मिट्टी मिलने का निर्धारित स्थल न होने के कारण विरोध का सामना करना पड़ता है तथा आये दिन विवाद होता रहता है जिसका प्रभाव हमारी रोजी-रोटी पर पड़ता है। उक्त के क्रम में उपाध्यक्ष द्वारा सभी कारीगरों को यह आश्वस्त किया गया कि प्रदेश के सभी गांवों जहां माटी कला से सम्बन्धित कारीगर कार्य कर रहे है उन्हें पट्टे के माध्यम से हर हाल मे मिट्टी हेतु निर्धारित स्थल की व्यवस्था शीघ्र करायी जायेगी। इस सम्बन्ध मे प्रदेश सरकार द्वारा निर्देश जारी कर दिये गये है। इस मौके पर बंश लाल कटियार, आर0के0जौहरी, श्रीमती मधु मिश्रा, ग्राम स्वावलम्बी विद्यालय रनीवाँ आचार्य नगर के मंत्री ब्रह्मानन्द शुक्ल व मण्डल के सभी जिला ग्रामोद्योग अधिकारी उपस्थित थें।

इसे भी पढ़े  जन फरियाद सुनने के दौरान दरोगा को आया हार्ट अटैक, हुई मौत

What do you think?

Written by Next Khabar Team

भुखमरी की कगार पर शिक्षा प्रेरक

भूटान सैन्य प्रतिनिधिमंडल ने कुलपति प्रो. मनोज दीक्षित से की भेंट