-तेज़ रफ़्तार अनियंत्रित निजी अस्पताल की एम्बुलेंस दुकान में घुसी
मिल्कीपुर । इनायत नगर थाना क्षेत्र में मंगलवार को दो अलग-अलग सड़क हादसे में वृद्ध महिला की मौत तथा बाइक सवार दंपति गंभीर रूप घायल हो गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार अयोध्या-रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर धनतेरस पर्व पर सामान की खरीदारी करके बाइक सवार दंपति दीनानाथ दूबे पुत्र राधे श्याम (35), संजू पत्नी दीनानाथ (30) निवासी कुम्भी पूरे वैजनाथ दूबे कुचेरा बाजार से इनायत नगर बाजार पहुंचे थे। तभी पीछे से कुचेरा बाजार की तरफ से आ रही तेज़ रफ़्तार अनियंत्रित निजी अस्पताल की एम्बुलेंस जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर एचआर 38 वाई 7712 ने बाइक सवार दंपति को रौंदते हुए सड़क के किनारे बनी रैलिंग व डिवाइडर को तोड़ती हुई दिल किश कास्मेटिक की दुकान में जा घुसा।
हादसे में दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए तथा बाइक के परखच्चे उड़ गए। घटना के आधे घंटे तक बाजार वासी तथा अन्य लोग तमाशबीन बने रहे और दंपति सड़क पर तड़पते रहे। सूचना पर इनायत नगर थाने के वरिष्ठ उपनिरीक्षक शिवसागर चौधरी पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए सीएचसी मिल्कीपुर पहुंचाया। जहां मौजूद डॉ जे पी विश्वकर्मा ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाज़ुक देखकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।
प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र पाण्डेय ने बताया घटना करने वाली एम्बुलेंस तथा चालक को हिरासत में लिया गया है। वही दूसरी ओर इनायत नगर थाना क्षेत्र की 62 वर्षीय निराश्रित मुनेश्वरा देवी पत्नी स्वर्गीय रामधनी निवासी पलिया जगमोहन पड़ोसी युवक की बाइक से धनतेरस पर्व पर सामान की खरीदारी करने कुचेरा बाजार पहुंची थी। तभी सामने से आ रही तेज़ रफ़्तार बाइक चालक ने जोरदार टक्कर मार दिया जिससे वृद्ध महिला सड़क पर गिर गई और मौके से बाइक चालक फरार हो गया। हादसे में वृद्ध महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।
स्थानीय लोगों द्वारा घायल महिला को इलाज के लिए सीएचसी मिल्कीपुर पहुंचाया गया। वहां मौजूद डॉ जे पी विश्वकर्मा ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान घायल वृद्ध महिला की मौत हो गई।