अयोध्या। अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन पर एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। परिवार वाले शव अपने साथ ले गए हैं। जिला अस्पताल प्रशासन ने बताया कि रेलवे सुरक्षा बल के सहायक उपनिरीक्षक बृजेन्द्र कुमार राय एक महिला सिद्धार्थनगर जिले के थाना भवानीगंज स्थित गडेरिया बाजार निवासी दुर्गावती (65) पत्नी राजेंद्र को एंबुलेंस से लेकर आए थे।
परीक्षण के बाद उसको मृत घोषित कर दिया गया। बुजुर्ग महिला के साथ आए उसके गाँव के राकेश कुमार और पुनीत बिना पोस्टमार्टम कराए शव को अपने साथ लेकर चले गए। मेमो नगर कोतवाली को भेजा गया है।