-गंभीर हाल में जिला अस्पताल में भर्ती, पुलिस ने मजिस्ट्रेट से पीड़िता का बयान दर्ज कराया
अयोध्या। कैंट थाना क्षेत्र में एक रिक्शा चालक ने अपनी पत्नी को पेट्रोल छिड़क जला दिया। गंभीर हाल में विवाहिता को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मजिस्ट्रेट से पीड़िता का बयान दर्ज कराया है और जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी है।
गोसाईगंज थाना क्षेत्र के अमसिन लचकवा निवासी विमलेश वर्मा का विवाह 17 वर्ष पूर्व सुरेंद्र कुमार के साथ हुआ था। ई रिक्शा चलाने वाले सुरेंद्र के चार संतान हैं।
विवाहिता का भाई विकास वर्मा का आरोप है कि कैंट थाना क्षेत्र के दत्ता का पुरवा निवासी सुरेंद्र का अंबेडकरनगर निवासी शीला से प्रेम प्रसंग चल रहा है। इसी को लेकर उसने अपनी प्रेमिका की मदद से बहन को पेट्रोल छिड़क जला दिया। कैंट पुलिस का कहना है कि जानलेवा हमले के इस मामले में आरोपियों की तलाश कराई जा रही है।