कड़ी सुरक्षा का इंतजाम, अधिकारियों व नेताओं ने दी बधाई
फैजाबाद। मुस्लिमों का पवित्र त्योहार ईद-उल-अजहा (बकरीद) धूमधाम से मनाया जा रहा है। सुबह से ही बकरीद की नमाज विभिन्न ईदगाहों और मस्जिदों में अदा की गई इस मौके पर पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा की चाक चैबंद व्यवस्था की गई है।
सिविल लाइन ईदगाह में हजारों नमाजियों ने नमाज पढ़ी इस मौके पर जिलाधिकारी डॉ. अनिल कुमार एसएसपी डॉ. मनोज कुमार, एडीएम सिटी विंध्यवासिनी राय, सिटी मजिस्ट्रेट वैभव शर्मा, एसपी सिटी अनिल सिंह सिसोदिया, सीएफओ राज किशोर राय, पूर्व राज्य मंत्री तेजनारायण पाण्डेय पवन पूर्व विधायक आनंदसेन यादव समाजसेवी गुलशन बिंदु समेत जिले के कई नेता मौजूद रहे मौजूद रहे एक दूसरे को बधाई दी। ग्रामीण क्षेत्रों में भी सौहार्द के बीच नमाज पढ़ी गई।