The news is by your side.

महराजगंज पुलिस ने पांच गोवंश तस्करों को दबोचा

एक तमंचा मय कारतूस व दो बड़े धारदार चाकू व 13 जीवित गायें बरामद

गोसाईगंज। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने गोवध एवं गोमांश बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगा रखा है, वहीं फैजाबाद में गोमांश व गोवशं बिक्री के काले धन्धे में शामिल तस्करों के कई गिरोह फल-फूल रहे हैं। गुप्त सूचना मिलने पर थाना महराजगंज के प्रभारी निरीक्षक (एस एचओ) राकेश कुमार गुप्ता ने अपनी पुलिस टीम (सब इंस्पेक्टर स्वतन्त्रदेव, रमेश शुक्ला एवं अमित सिंह तथा कांस्टेबिल सचिन सिहं, मुकेश सिहं एवं रवि सूर्य प्रकाश चतुर्वेदी) के साथ पूरा बाजार के बाग में छापेमारी का जाल बिछाकर कथित तस्करों की निगरानी कर ही रहे थे कि तीन पिकप डाला वाहनों से गो तस्कर आ धमके, पहले से ही चैकन्नी पुलिस टीम ने पाँचों तस्करों को दौड़ाकर पकड़ लिया और जब लोगों की तलाशी ली गई तो एक तमंचा मय कारतूस व दो बड़े धारदार चाकू व तेरह जीवित गायों को बरामद किया। पुलिस गिरफ्त में आए पांचा ें तस्करों ने पुलिसिया पूंछ तांछ में अपना अपराध कबूल किया और बताया कि सिर्फ ईद-बकरीद के दिन ही नहीं बारहों महीना वह गोमांश व गोवंश की बिक्री का कारोबार करते हैं, पकड़े गये लोगों ने अपना नाम क्रमशः जिम्मी मियां , फिरोज, शाहबाज , यूसुफ तथा सूरज ड्राइवर बताया। इस गुडवर्क के लिए महराजगंज के निरीक्षक राकेश कुमार गुप्ता एवं पूरी पुलिस टीम को सम्भ्रांत व्यक्तियों ने बधाई दी है।

Advertisements
Advertisements
इसे भी पढ़े  नव्य राम मन्दिर में मना श्रीरामलला का भव्य जन्मोत्सव, सूर्य की किरणों से हुआ तिलक

Comments are closed.