दर्जनों ईदगाहों व सैकड़ों मस्जिदों में शान्तिपूर्ण अदा की गयी नमाज

अयोध्या। ईद उल अजहा का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। जनपद में ईद उल अजहा के पर्व पर दर्जनों ईदगाहों व डेढ़ सौ से अधिक मस्जिदों में नमाज अदा की गई। नमाज के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अल्लाह की बारगाह में हाथों को बुलंद करके देश में खुशहाली, मुल्क की तरक्की एवं आपसी सौहार्द के लिए सामूहिक दुआ मांगी। पर्रीद की मुख्य नमाज सिविल लाइन स्थित ईदगाह में अदा की गई। नमाज के बाद मुस्लिमों ने एक-दूसरे के गले लग बकरीद की मुबारकबाद दी। इस अवसर पर जिलाधिकारी अनुज कुमार झा, एसएसपी आशीष तिवारी व एसपी सिटी सहित सुरक्षा बल मौजूद रहे।