बाइक पर आये थे दो अज्ञात हमलावर
घायल युवक पेशेवर अपराधी
तारून-फैजाबाद। थाना क्षेत्र के नेतवारी चतुरपुर मजरे लाला का पूरा निवासी एक पेशेवर अपराधी को बुधवार सुबह लगभग 7 बजे उसके घर पर ही दो युवकों ने गोली मारकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। गोली काण्ड की घटना होते ही क्षेत्र में हलचल मच गयी। पुलिस ने गम्भीर रूप से घायल संदीप श्रीवास्तव को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहाॅं डाक्टरों ने उसे ट्रामा संेन्टर लखनऊ के लिए रेफर कर दिया। घटना की जानकारी होते ही पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजय कुमार क्षेत्राधिकारी बीकापुर अरविन्द चैरसिया सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुॅंच गयी और जाॅच पड़ताल की । संदीप श्रीवास्तव लगभग दर्जन भर गम्भीर मामलों में तारून, रौनाही, गोशाईगंज, अयोध्या, पूराकलन्दर थानें में वांछित है। पुलिस के रिकार्ड में वह हिस्टरीशीटर भी है। दो माह पूर्व ही संदीप एक मामले में जेल से छूटकर घर आया था। बताया गया कि संदीप श्रीवास्तव बुधवार की सुबह घर के सामने स्थित अलवेस्टर के नीचे तख्त पर बैठकर मोबाइल में चैटिंग कर रहा था। इसी बीच लगभग 7 बजे दो युवक एक बाइक से उसके घर पहुॅंचे और तीन गोली उसके कनपटी सिर व हाथ में उतार दी। पुलिस ने रिवाल्वर तथा 315 बोर के तंमचे से गोली मारने की आशंका जतायी है। गोली लगने से संदीप तख्त पर ही गिर गया तथा उसका जबड़ा व दाॅंत भी बाहर आ गया। संदीप स्थानीय थाने के ही पंचायत चुनाव के समय नेतवारी के एक वीडीसी प्रत्याशी रामकेवल वर्मा व यादवपुर के शिक्षामित्र राकेश चैबे को भी गोली मार चुका है। पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि सभी पहलुओं की जाॅंच पड़ताल कर दो लोगों के विरूद्ध तारून थाने में संदीप के भाई आलोक ने मुकदमा दर्ज कराया है। पिता हरीश पहले ही मर चुके है। घटना के समय उसकी माॅं चन्द्रावती घर में घरेलू कार्य कर रही थी। दरोगा राजेश पाण्डेय ने बताया कि संदीप का इलाज ट्रामा सेन्टर लखनऊ में चल रहा है। सीओ अरविन्द चैरसिया ने बताया कि शीघ्र की पुलिस आरोपियों को पकड़ लेगी। संदिग्धों की गिरफतारी के लिए दबिश दी जा रही है।