The news is by your side.

ई-वे बिल का टेंट व्यापारियों ने किया विरोध

सितम्बर में होगा प्रांतीय अधिवेशन

फैजाबाद। टेंट व्यापारी एसोसिएशन व टेंट हाउस एसोसिएशन की बैठक सुरेन्द्र लान में संगठन के अध्यक्ष कृष्ण कुमार जायसवाल की अध्यक्षता में हुई। बैठक में प्रांतीय अध्यक्ष अशोक चावला ने जीएसटी के सम्बन्ध में विस्तार से प्रकाश डाला।
उन्होंने कहा कि ई-वे बिल जीएसटी में 50 हजार से ऊपर की धनराशि के माल के आवागमन हेतु आवश्यक किया गया है जो टेंट व्यवसाय के क्षेत्र में सम्भव नहीं है क्योंकि व्यापारी टेंट लगाने के लिए माल ले जाते हैं और फिर वापस ले आते हैं माल को बेंचा नहीं जाता है। उन्होंने कहा कि टेंट व्यापारियों को कम्पोजीशन स्कीम का लाभ मिलना चाहिए। टेंट व्यवसाय को समाधान योजना में भी शामिल करने की अर्से से मांग की जा रही है। उन्होंने कहा कि 8 व 9 सितम्बर को बरेली में प्रांतीय अधिवेशन होगा जिसमें टेंट व्यापारियों की समस्याओं पर चर्चा व रणनीति तय की जायेगी। पारित प्रस्ताव के माध्यम से रिवर्स चार्ज खर्च पर रिवर्स टैक्स प्रणाली समाप्त करने, जीएसटी की दर 18 फीसदी से घटाकर 5 प्रतिशत करने, दुर्घटना बीमा का लाभ देने और इस व्यवसाय से जुटे 60 वर्ष के व्यापारियों को पेंशन देने की व्यवस्था करने की मांग की गयी। बैठक में अशोक जायसवाल, गिरीश कुमार, रमाकांत तिवारी, ओम मेहरा, अशोक खुराना, संजय मल्होत्रा, महेश गुप्ता, देवेन्द्र सिंह चावला, विजय कुमार, विनोद सिंह, सुरेश भाटिया, कमल गुप्ता, इन्द्रजीत सिंह आदि मौजूद रहे।

Advertisements
Advertisements
इसे भी पढ़े  एडी बेसिक ने बच्चों संग टाट पट्टी पर बैठकर चखा एमडीएम

Comments are closed.