in ,

विश्व शांति के लिए स्काउट गाइड का प्रयास सराहनीय : विजय पाल सिंह

अन्तर्राष्ट्रीय शांति दिवस पर आयोजित हुए विविध कार्यक्रम

अयोध्या। पुलिस अधीक्षक नगर विजय पाल सिंह ने कहा कि व्यक्तित्व विकास का एकमात्र साधन शैक्षणिक गतिविधियां होती हैं। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति विभिन्न संस्थाओं संगठनों और विद्यालय की गतिविधियों से जुड़े रहते हैं, उनका सर्वांगीण विकास होता है। उन्हें आगे बढ़ने का अवसर मिलता रहता है।
पुलिस अधीक्षक नगर सिंह स्काउट गाइड की ओर से स्काउट भवन में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि स्काउट व एनसीसी जैसी संस्थाएं अनुशासन सिखाती हैं। अनुशासन से ही जीवन जीने की कला आती है। उन्होंने कहा कि अनुशासित व्यक्ति अच्छे कार्य करते हैं और अच्छी जगह संलग्न रहते हैं। पुलिस अधीक्षक नगर ने कहा कि जो व्यक्ति अच्छी जगह संलग्न रहते हैं, उनके अंदर सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। वह नकारात्मकता से दूर रहते हैं। ऐसे में अच्छी बातों को सीखने, पढ़ने का अवसर मिलता है। समारोह की अध्यक्षता कर रहे अग्रवाल सभा के अध्यक्ष उत्तम बंसल ने कहा कि स्काउटिंग में आकर उन्हें अपना बचपन याद आ जाता है। बचपन की हंसी ठिठोली जिसके जीवन में रहती है वह कभी बूढ़ा नहीं होता। उन्होंने कहा कि संस्कार सीखने के लिए संस्कारवान व्यक्तियों के पास ही बैठना चाहिए।  इसके पूर्व आर्य कन्या इंटर कॉलेज, बापू बालिका इंटर कॉलेज, साकेत स्नातकोत्तर महाविद्यालय, झुनझुनवाला पीजी कॉलेज, पूर्व माध्यमिक विद्यालय कटरा के स्काउट गाइड व रोवर्स रेंजर ने अपने मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का दिल जीत लिया।
 जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड वंदना पांडेय ने अतिथियों का स्वागत किया तो जिला संगठन आयुक्त विवेकानंद पांडेय ने धन्यवाद व्यक्त किया। समारोह का संचालन ट्रेनिग काउंसलर शिवम मिश्र ने किया। समारोह के आरंभ में अतिथियों ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट अनूप मल्होत्रा ने अतिथियों को बुके भेंट कर उनका स्वागत किया। संगठन के पदाधिकारियों ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया।
अतिथि ने बेसिक विद्यालयों की गाइड कैप्टन सहित प्रशिक्षकों को उनके स्टडी एसाइनमेंट और ट्रेनिंग काउंसलर नगर मुकेश साहू,राजेंद्र वर्मा, जितेंद्र कुमार यादव व सौम्या मिश्रा को उनके तहसीलों के तृतीय सोपान का प्रमाण पत्र वितरित किया। इस लदौरान प्रमुख रुप से संयुक्त सचिव निधि महेन्द्रा, सह सचिव ललित रंजन भटनागर जिला मुख्यालय आयुक्त आरती जैन,गीता राना, वंदना यादव,गीता गुप्ता, अंजली गुप्ता,सुनैना सोनी,सिद्धि मौर्या, सौम्या आदि मौजूद रहे।

What do you think?

Written by Next Khabar Team

सनातन धर्म का मूल मंत्र सेवा : महंत संजय दास

जनपद में मनाया गया खुशहाल परिवार दिवस