शिक्षाविद् डा. एच.बी. सिंह का मनेगा 77वां जन्मदिन

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

के.टी. पब्लिक स्कूल में 1 अगस्त को समारोह पूर्वक मनाया जायेगा जन्मदिन

डा. एच.बी. सिंह

फैजाबाद। साकेत महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य एवं केटी पब्लिक स्कूल के संस्थापक अध्यक्ष डाॅ. एच.बी. सिंह का 77वाॅ जन्मदिवस 1 अगस्त, को स्कूल परिवार द्वारा, स्कूल परिसर में, समारोह पूर्वक आयोजित किया जा रहा है। उपर्युक्त जानकारी देते हुए कार्यक्रम संयोजक पाटेश्वरी सिंह ने बताया कि पूर्वांचल के एक जाने-माने जमींदार परिवार में जन्म लेकर गोरखपुर विश्वविद्यालय स,े प्रथम श्रेणी में, उच्च शिक्षा ग्रहण करने के पश्चात् 1964 से, एक शिक्षक के रूप में, समाज सेवा करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में 43 वर्ष प्रशासक, विभागाध्यक्ष एवं प्राचार्य के रूप में सफलता पूर्वक कार्य किया और इसी विचारधारा के अन्तर्गत के0टी0 पब्लिक स्कूल की स्थापना करके आज भी शिक्षा के क्षेत्र में अलख जगाये हुए हैं। श्री सिंह ने बताया कि अध्ययन काल से ही उनका लगाव समाज एवं राजनीति से रहा। 1962 से ही पूर्व मुख्यमंत्री वीर बहादुर सिंह के साथ राजनैतिक, सामाजिक सफर तय करते हुए तमाम संगठनों से सम्बद्ध रहते हुए आज भी सामाजिक कार्य एवं वैचारिक संबंध में राष्ट्रीय स्तर के संगठनों के साथ उनका जुड़ाव बना हुआ है। शिक्षा एवं शोध में संदर्भ में भी उनका योगदान क्षेत्र को और डाॅ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय को शिक्षक के रूप में, प्रशासक के रूप में, शोधार्थी के रूप में, सदा याद किया जाएगा। उन्होंने अपने निर्देशन में अनेकों शोधार्थीयों को पी0एच0डी0 उपाधि से सम्मानित कराया है। जो आज शिक्षा के क्षेत्र में प्रशासनिक एवं सामाजिक क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर अपना योगदान कर रहे है। ऐसे मनीषी, शिक्षाविद्, समाज सेवी, संगठनकर्ता, आत्मीय श्रेष्ठजन का सम्पूर्ण समाज की तरफ से उनका अभिनन्दन जन्मदिवस के माध्यम से किया जाएगा। श्री सिंह ने सभी शुभचिन्तको, प्रबुद्धजनों, महानुभावों से कार्यक्रम में भाग लेकर अपना आशीर्वाद एवं शुभकामना देने की अपील की है।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya