प्रयागराज हाइवे पर ट्रैक्टर-ट्राली में भिड़ी ई-रिक्शा, 9 घायल

by Next Khabar Team
2 minutes read
A+A-
Reset

-बीकापुर क्षेत्र से कोचिंग आ रही थी ज्यादातर छात्राएं

अयोध्या। प्रयागराज हाईवे पर रविवार को सुबह पूराकलंदर थाना क्षेत्र के भरतकुंड स्थित पेट्रोल पंप के पास एक ट्रैक्टर-ट्राली और ई-रिक्शा में सीधी भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार हुई कि दोनों वाहन पलट गए और ई रिक्शा सवार कुल नौ लोग घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भजवाया गया है। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लिया है।

सुबह लगभग नौ बजे बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के उमरनी पिपरी चौराहे से कुछ छात्राएं नगर कोतवाली स्थित एक कोचिंग जाने के लिए एक ई रिक्शा पर सवार हुई। कुछ दूर बाद तीन अन्य यात्री सवार हो गए। पूराकलंदर थाना क्षेत्र में नन्हकऊ का पुरवा गांव के सामने पेट्रोल पंप पर तेल भराने के लिए सड़क पर मुड़े ट्रैक्टर ट्राली से ई रिक्शा की भिड़ंत हो गई। हादसे में दोनों वाहनघ् पलट गए और ई रिक्शा सवार छात्राएं व यात्री घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी मसौधा भिजवाये जाने के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

जिला अस्पताल प्रशासन का कहना है कि घायलों उमाशंकर मौर्य (38) निवासी रहेट जलालपुर माफी कोतवाली बीकापुर, प्रिया प्रजापति (17) पुत्री राम नारायन निवासी उमरनी पिपरी कोतवाली क्षेत्र बीकापुर, आसाराम (18) पुत्र बुधिराम निवासी सूल्हेपुर कोतवाली क्षेत्र बीकापुर, किरन (15) पुत्री प्रवीण कुमार निवासी सुल्हेपुर कोतवाली क्षेत्र बीकापुर, रीतू पांडे (17) पुत्री पवन कुमार निवासी कोदैला कोतवाली क्षेत्र बीकापुर,दिनेश कुमार (18) पुत्र राम अवतार निवासी नगरमा थाना क्षेत्र गोड़वा रामगंज कासगंज, मोहम्मद शाहिद (58) पुत्र स्वर्गीय रमाउल्ला निवासी नगर पंचायत भदरसा थाना पूरा कलंदर, देवी प्रसाद (60) पुत्र स्वर्गीय जुगनू निवासी अवस्थीपुर मजरुद्दीनपुर कोतवाली क्षेत्र बीकापुर,अंशु कुमारी (19) पुत्री बच्चू लाल निवासी उमरनी पिपरी कोतवाली क्षेत्र बीकापुर को लाया गया था। सभी को भर्ती का उपचार किया जा रहा है।

इसे भी पढ़े  मिल्कीपुर उपचुनाव : नहीं लगेगी जिले की पुलिस

अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो घायल


मिल्कीपुर। थाना इनायत नगर के बारुन बाजार में रविवार को हुई सड़क दुर्घटना में दो लोग घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम भिठौरा थाना खंडासा निवासी राजकुमार यादव (42) पुत्र त्रिभुवन तथा ज्योति यादव (18) पुत्री जग प्रसाद जो बाइक से फैजाबाद की तरफ से रहे थे तभी अयोध्या रायबरेली-फोरलेन पर बारुन बाजार में किसी अज्ञात वाहन की ठोकर से गंभीर रूप से घायल हो गए।

ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे एनएचएआई के चिकित्सक अतुल कुमार श्रीवास्तव ने घायलों का प्राथमिक उपचार करते हुए दोनों को 1033 एंबुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिल्कीपुर में भर्ती कराया।चिकित्सकों ने ज्योति को हेड इंजरी होने के कारण हायर सेंटर रेफर कर दिया।

 

You may also like

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya