सोहावल। रौनाही थाना क्षेत्र के ड्योढ़ी बाजार में रविवार की देर शाम लम्बी जद्दो जहद के बाद स्थापित की गयी भगवान गणेश की प्रतिमा पर दूसरे दिन मंगलवार को भी पूजा बाधित हो गयी। सोमवार की रात थाने पर सुलह समझौता कर दोनों धर्मो का सम्मान करने का वायदा करने वाले आमने सामने टकराव की स्थित में आ गये। पुलिस की मौजूदगी में नोक झोक हुई। पचासों पूजा समर्थक लोगों ने समुदाय बिशेष से जुड़े कुछ लोगों के खिलाफ शिकायती पत्र कार्यवाही के लिये उप-जिलाधिकारी को सौंपा है।
मंगलवार की सुबह मूर्ति पूजा और आरती से पहले कुछ असमाजिक तत्वों ने महीनों से बन्द एक गन्दी नाली का मुह खोल दिया। पूजा स्थल पर चारों और गन्दा पानी फैलने से दोबारा पूजा समर्थक भड़क गये। बिरोध में दोनों समुदायों से लोग आमने सामने होकर टकराव की हालत में आ गए। सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक दल बल व बज्र वाहन सहित मौके पर पहुँचे तो आयोजकों ने पूजा स्थल पर पर्दा गिराकर पूजा रोक दी। पचासों लोगों ने आरोपित समुदाय बिशेष के लोगों के बिरुद्ध करवाई की मांग करते हुए शिकायती पत्र उप-जिलाधिकारी सोहावल को आकर सौंपा। शिकायत है कि मूक दर्शक बनकर तमाशबीन बनी पुलिस की लापरवाही से जिन लोगों ने सोमवार को रात थाने में समझौता किया उन्ही लोगो ने पूजा को अपबित्र करने की कोशिश की है। दोनों समुदायो में तनाव घटने की जगह बढ़ता जा रहा है। मौके पर कैम्प कर रहे क्षेत्राधिकारी सदर बीरेंद्र बिक्रम ने बताया कि शिकायत मिली है। असमाजिक तत्वों पर नजर रखी जा रही है। पूजा शांतिपूर्ण और सद्भाव के माहौल में संपन्न हो रही है। मौके पर पुलिस बल तैनात है।
0