फैजाबाद। भारतीय किसान यूनियन भानु की बैठक सदर तहसील के सामने स्थित तिकोनिया पार्क में जिलाध्यक्ष शिवम किशोर की अध्यक्षता में हुई। बैठक में उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत व्यवस्था बदहाल है। फंसलों की सिचाई न कर पाने से किसान परेशान है। उन्होंने कहा कि जनपद के अधिकारी किसानों की समस्याओं की अनदेखी कर रहे हैं छुट्टा जानवर फंसलों की चरकर किसानों को बर्बाद कर रहे हैं। बैठक में रामेन्द्र पाण्डेय, विजय पाल, उदयभान, मोनू श्रीवास्तव, श्रवण कुमार पाण्डेय, महावीर यदव, पुष्पा पाण्डेय, रामलली पाण्डेय, आसना आदि मौजूद रहे।
इसी तरह भाकियू महिला प्रकोष्ठ की भी बैठक जिलाध्यक्ष सुमन पाण्डेय की अध्यक्षता व पूनम मिश्रा के संचालन में हुई। बैठक में ग्रामीण महिलाओं की समस्याओं पर चर्चा की गयी। विचार व्यक्त करने वालों में लीलावती, कांती देवी, पुलेसरा, उर्मिला, लक्ष्मी देवी आदि शामिल रहीं।
किसानों की समस्याओं को लेकर भाकियू ने की बैठक
1
previous post