in ,

कुशमाहा में अष्टभुजा मंदिर के साथ दुर्गाकुंड का भी होगा सुंदरीकरण 

 -विधायक ने दुर्गाकुंड का किया निरीक्षण

अयोध्या। रामनगरी अयोध्या में मौजूद पौराणिक स्थलों के साथ-साथ आस-पास के गांवो में मौजूद पौराणिक स्थलों का सुंदरीकरण कराकर उनके महात्मा को कायम रखा जाएगा इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए कुशवाहा में स्थित पौराणिक अष्टभुजा मंदिर के साथ-साथ बगल में स्थित दुर्गा कुंड का भी सुंदरीकरण कराया जाएगा उद्गार विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने सचिव विकास  प्राधिकरण आर के सिंह व भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ दुर्गाकुंड स्थल का निरीक्षण के दौरान व्यक्त किया।

विधायक ने अष्टभुजा मंदिर के सुंदरीकरण के कार्य का भी  निरीक्षण कर संतोष व्यक्त  करते हुए कहा की सुंदरीकरण के लिए 49 लाख स्वीकृत किए गए हैं उन्होंने सचिव विकास प्राधिकरण से कहा कि इन पौराणिक स्थलों का सुंदरीकरण भव्य रुप से कराया जाए विधायक ने कहा कि सुंदरीकरण का कार्य माननीय मुख्यमंत्री के सहयोग व उनकी इच्छा के अनुसार कराया जा रहा है  जो फलीभूत भी हो रहा है ग्रामीणों ने अष्टभुजा मंदिर व दुर्गाकुंड का सुंदरीकरण कराए जाने के लिए विधायक वेद प्रकाश गुप्ता का आभार व्यक्त करते हुए माल्यार्पण कर स्वागत किया।  इस अवसर पर विधायक के साथ सचिव विकास प्राधिकरण आर के सिंह भाजपा के वरिष्ठ नेता हरिभजन गौड सहित ग्रामीण मौजूद थे।

इसे भी पढ़े  रामनगरी अयोध्या में लोढ़ा ग्रुप और किसानों में ठनी

What do you think?

Written by Next Khabar Team

भूसा लदी ट्राली को ट्रक ने मारी टक्कर, एक मौत, दो घायल

पंचायत चुनावों में हार से बौखलाई भाजपा सरकार : गंगा सिंह यादव