भृष्टाचार से जिस दिन देश मुक्त होगा उसी दिन देश आर्थिक रूप से समृद्धि होगा
फैजाबाद। मसौधा ब्लाक ग्राम सभा मुमताजनगर में डाक विभाग द्वारा ‘’सतर्कता जागरूकता सप्ताह’’ के अंतर्गत ग्रामीणों को भ्रष्टाचार से मुक्त रखने की शपथ फैजाबाद मण्डल के प्रवर अधीक्षक डाकघर जे बी दुर्गापाल ने मुमताजनगर ग्रामप्रधान शिव शंकर मौर्या व कोटसराय ग्राम प्रधान प्रतिनिधि प्रदीप कुमार सिंह ने दर्जनों ग्राम वासियों को दिलाई । इस दौरान दुर्गापाल ने कहा कि भारत को भ्रष्टाचार से मुक्त करने के लिए जनता को अपना अपना योगदान देना होगा और सभी को इस दिशा में सार्थक कदम बढ़ाना होगा और साथ ही उन्होंने भ्रष्टाचार उन्मूलन को लेकर कहीं न कहीं अपने संस्कार एवं दैनिक कर्तव्यो के निर्वाहन को भी दोषी ठहराया उन्होंने यह भी कहा कि अपने नौकरी के दौरान समय पर कार्यालय में न रहना जल्दी जाना भी भ्रष्टाचार को बढ़ावा देना है इसलिए सभी को नये भारत के निर्माण हेतु समय से कर्मचारी अपने कार्य को भी करें इसमे सुधार लाने की नितान्त आवश्यकता है साथ ही यह भी कहा कि भृष्टाचार से जिस दिन देश मुक्त होगा उसी दिन देश आर्थिक रूप से समृद्धि होगा । इस दौरान दर्जनों ग्राम वासियों को परिवाद निरीक्षक मनोज कुमार ने भृष्टाचार से दूर रहते हुए देश को भृष्टाचार जैसी बीमारी से दूर भगाने के लिए शपथ लिया इस दौरान ग्राम प्रधान शिव शंकर मौर्या ने कहा कि यदि देश से भृष्टाचार मिटेगा तभी देश का विकास सम्भव होगा इसलिए भृष्टाचार में लिप्त लोगो का सामाजिक बहिष्कार किया जाना चाहिए द्य कार्यक्रम का संचालन मण्डल के मुख्य विपणन अधिकारी सत्येन्द्र प्रताप सिंह, इस दौरान चंद्रशेखर तिवारी, लाल साहब सिंह लल्लू, साजिद अली, ज्ञान प्रकाश चैरसिया, सुरेश यादव, आदि सैकड़ो मौजूद रहे