मिल्कीपुर। खण्डासा थाना क्षेत्र के धरौली गांव में सोमवार की रात लगभग नौ बजे तालाब में डूबकर कर 32 वर्षीय युवक लल्लू पुत्र श्रीराम की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को गोताखोरों की मदद से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । यह घटना गांव के मध्य स्थित तालाब में हुई ग्रामीणों के अनुसार यह शाम को गांव में कहीं गया हुआ था और घर वापस जाते समय रास्ते में यह घटना हुई।
पास के घर की महिलाओं ने डूबते देखा तो गुहार मचाई लेकिन जब तक लोग बचाने का प्रयास करते वह गहरे तालाब के मध्य डूब गया। स्थानीय लोग युवक को शराब के नशे में होने की आशंका जता रहे हैं । मृतक राजगीरी करता था। मृतक के परिवार में पत्नी सहित तीन छोटे-छोटे बच्चे भी हैं। पुलिस को दी गई तहरीर में मृतक के भाई शिवनरायन ने शौच के लिए जाने और तालाब में फिसलने की बात बताई है, हालांकि तालाब गांव के मध्य होने से वहां पर शौच जाने का कोई औचित्य नहीं बनता। मृतक के घर शौचालय भी बना हुआ है। घटना के बाद गांव में मातम छा गया है। थानाध्यक्ष खण्डासा अवनीश कुमार चैहान ने बताया की शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक के भाई शिवनारायण की तहरीर पर मामले की छानबीन की जा रही है।
संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की तालाब में डूबकर मौत
3