The news is by your side.

दो दिवसीय शिविर में पांच हजार मरीजों को मिली चिकित्सा सुविधा व दवा

जय बालाजी शिक्षण प्रशिक्षण सेवा संस्थान के तत्वाधान में आयोजित किया गया निःशुल्क चिकित्सा शिविर

फैजाबाद। जय बालाजी शिक्षण प्रशिक्षण सेवा संस्थान के तत्वावधान में चल रहे दो दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर का समापन हो गया। शिविर में विभिन्न रोगों से पीड़ित स्थानीय लोगो की भारी भीड़ उमड़ी और करीब पांच हजार मरीजो का पंजीकरण व उपचार कर निःशुल्क दवा वितरित की गयी। यह जानकारी संस्थान के पदाधिकारी वरिष्ठ छात्रनेता व समाजसेवी शिवेंद्र सिंह तथा गन्ना समिति के चेयरमैन दीपेंद्र सिंह ने संयुक्त रुप दी।
पदाधिकारीद्वय ने बताया कि शिविर के पहले दिन दोनो पालियो में करीब ढाई हजार मरीजो का पंजीकरण कर उन्हें निःशुल्क दवा वितरित की गई थी। इसी क्रम में अंतिम दिन रायपुर मेला मैदान पर शिविर की शुरुआत प्रातः 10 बजे से हुई। अंतिम दिन भी मेडिकल कॉलेज लखनऊ के नेत्र रोग विशेषज्ञ चिकित्सक, दन्त रोग विशेषज्ञ चिकित्सक तथा सामान्य रोग विशेषज्ञ चिकित्सक द्वारा मरीजों का पंजीकरण किया गया तथा उनका परीक्षण व उपचार कर निरूशुल्क दवा वितरित की गई। यह शिविर दोपहर 2 बजे तक चलता रहा। इसी क्रम में दूसरी पाली में मया बाजार स्थित प्राथमिक विद्यालय पर शिविर का आयोजित किया गया। शिविर में विभिन्न रोगों से पीड़ित मरीजो का पंजीकरण तथा परीक्षण करके उनका उपचार किया गया और निरूशुल्क दवा वितरित की गई। समापन से पूर्व मेडिकल कॉलेज लखनऊ से आए विभिन्न रोगों से संबंधित विशेषज्ञों ने बताया कि दो दिवसीय शिविर में दोनो ही दिन जिन लोगों का पंजीकरण परीक्षण व उपचार किया गया है उनमें से अधिकांश सामान्य तथा मौसमी बीमारियों से पीड़ित थे, ऐसे मरीजों को संस्थान द्वारा उपलब्ध कराई गई दवाओं का निरूशुल्क वितरण किया गया है। शिविर में मुख्य रूप से गन्ना समिति के चेयरमैन दीपेंद्र सिंह, साकेत छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष आलोक सिंह वीरेंद्र प्रताप सिंह बुढ़ऊ सिंह जगदीश सिंह धर्मराज सिंह आनंद प्रताप सिंह छात्र नेता सुजीत विक्रम सिंह, मानवेंद्र प्रताप सिंह, आशीष सिंह, धीरेंद्र प्रताप सिंह मन्नू, रामविलास यादव, अतुल मिश्रा, सतीश सिंह मुन्ना, अमरेंद्र प्रताप सिंह पूर्व जिला पंचायत सदस्य, दीपक सिंह, सूर्य प्रकाश सिंह, कन्हैया बख्श सिंह, वसीम भाई, बृज किशोर पूर्व प्रधान, राममिलन प्रधान सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग व संस्थान के पदाधिकारी मौजूद रहे।

Advertisements
Advertisements

Comments are closed.