डीआरएम ने अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

कहा- स्टेशन के बदलाव का तैयार हो रहा डीपीआर

अयोध्या। उत्तर रेलवे के डीआरएम सुरेश कुमार सपरा सोमवार को यहां रेलवे अधिकारियों के साथ पहुंचे। अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने के साथ उन्होंने जरूरी निर्देश दिए। डीआरएम ने बताया कि 2024 तक अकबरपुर – बाराबंकी रेलवे लाइन के दोहरीकरण का कार्य पूरा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि दोहरीकरण के बाद ट्रेनों की लेटलतीफी दूर हो जाएगी।

उन्होंने बताया कि कैंट रेलवे स्टेशन के बदलाव का डीपीआर तैयार हो रहा है। कैंट रेलवे स्टेशन के निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने यात्री सुविधाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को निर्देश दिए। विशेष ट्रेन से निरीक्षण के लिए पहुंचे डीआरएम ने सरकुलेटिंग एरिया का भी जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने कहा कि संरक्षा और यात्री सुविधा निरीक्षण के दो मुख्य मुद्दे है। उसमें जो भी सुधार हो सकता है उसको लेकर अधिकारियों के साथ काम किया जा रहा है। उन्होंने प्लेटफार्म पर भारी भीड़ देखकर स्थानीय अधिकारियों से इसकी वजह पूछी।

तब बताया गया कि गुजरात के सूरत जाने वाली साबरमती एक्सप्रेस लेट होने के कारण भीड़ है। डीआरएम ने बताया कि रेल लाइन के दोहरीकरण का कार्य होने के कारण ट्रेन लेट हो रहीं हैं। जहां पर सिंगल लाइन है उसका असर आने वाली ट्रेन पर भी पड़ता है। उन्होंने कहा कि लेट हुई ट्रेन का समय मेकअप करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मार्च 2024 तक अकबरपुर बाराबंकी रेलवे लाइन का दोहरीकरण का कार्य हो जाएगा। बताया कि अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन का डीपीआर बनाया जा रहा है। इसे राइट्स बना रही है। इसी महीने के अंत तक प्रधान कार्यालय को डीपीआर भेज दिया जाएगा।

इसे भी पढ़े  कान्हा गौशाला मामले पर हुई श्रद्धांजलि सभा

उन्होंने कहा कि डीपीआर स्वीकृत होने के बाद अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन का कायाकल्प का कार्य युद्धस्तर पर शुरू कर दिया जाएगा। निरीक्षण के दौरान लखनऊ और अयोध्या के रेलवे अधिकारी मौजूद रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya