चौपाल में आदर्श ग्राम अंजना के विकास का खींचा गया खाका

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

प्रधानमंत्री की प्राथमिकताओं में गांवो का विकास: लल्लू सिंह

फैजाबाद। अयोध्या विधानसभा के आदर्श ग्राम अंजना में सांसद लल्लू सिंह की अध्यक्षता में समग्र विकास के लिए चौपाल लगायी गयी। जिसमें विधायक वेद प्रकाश गुप्ता व जिलाधिकारी, सीडीओं व अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे। गांव के विकास को लेकर अपनी प्रगति रिपोर्ट से अधिकारियों ने सांसद व विधायक को खुली चौपाल में ग्राम वासियाें के समक्ष अवगत कराया। इसके बाद सांसद लल्लू सिंह ने हरिनारायनपुर प्राथमिक विद्यालय को 2 कक्ष व शौचालय, अंजना डिहवा में बारातघर की बाउन्ड्रीवाल व शौचालय का शिलान्यास भी किया।
सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि आदर्श गांव अंजना के विकास के लिए योजनाबद्ध तरीके से काम किया जा रहा है। अधिकारियों को स्पष्ट दिशा निर्देश दे दिये गये है कि योजनाओं से कोई भी वंचित न रहे और विकास से कोई कोना छूटने न पाये। सड़क, पानी, बिजली, शौचालय, आवास, वृद्धा, विकलांग, विधवा पेंशन, पात्र ग्रहस्थी कार्ड, अत्योदय कार्ड का लाभ अतिशीघ्र दिया जाय। प्रधानमंत्री की प्राथमिकता में गांव, किसान व मजदूरों को विकसित करना है। यह सरकार गरीबों के प्रति समर्पित है।
अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय अंजना की चहरदीवारी अपनी निधि से बनवाने की घोषणा की। उन्होने कहा कि सांसद विकास के लिए जो भी दिशा निर्देश देंगे उसको मूर्ति रुप देने का हर सम्भव प्रयास किया जायेगा। केन्द्र व प्रदेश की सरकार ने किसानों के हित कई जनकल्याणकारी योजनाओं की शुरुवात की। किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए समर्थन मूल्य में बढ़ोत्तरी की। जिला मीडिया प्रभारी दिवाकर सिंह ने बताया कि 2011 की आर्थिक जनगणना के आधार 56 पात्राें को आवास मिल चुका है। इसके अलावा 69 पात्रों का नाम और प्रकाश में आया है। जिनको सूची बद्ध कर लिया गया है उन्हे शीघ्र लाभान्वित कराया जायेगा। अंजना गांव में 200 शौचालय बनने थे जिनमें 115 बन चुका है शेष अक्टूबर 2018 तक पूर्ण कर लिया जायेगा। पात्र गृहस्थी कार्ड 763 बनाया जा चुका है। अंत्योदय कार्ड 126 बन चुका है वृद्धा विधवा विकलांग पेेंशन जिनका नहीं बना है 10 जुलाई को अंजना गांव में कैंप लगाकर पंजीकरण करके उनको लाभान्वित किया जायेगा। 20 जुलाई तक पूरे गांव में विद्युतीकरण पूर्ण हो जायेगा। सांसद लल्लू सिंह ने अपनी निधि से 17.69 लाख से हरिनारायनपुर प्राथमिक विद्यालय के जर्जर भवन में दो कक्ष व शौचालय व अंजना गांव के डिहवा में बारातघर की बाउन्ड्रीवाल व शौचालय करीब 16.48 लाख की लागत से होने वाले निर्माण कार्यो का शिलान्यास किया। यहां रोड व तालाब के किनारे वृक्षारोपण भी होगा। इस अवसर पर जिलाधिकारी डा अनिल कुमार पाठक, सीडीओ अक्षय त्रिपाठी, अंजना गांव के प्रधान राम प्रकाश वर्मा, अरविंद सिंह, शिवनारायन तिवारी, रणधीर सिंह डब्लू, दिव्य प्रकाश तिवारी, रामजीत निषाद, रमेश वर्मा, संजय गौड़, राजेश पाठक, राम अछैवर मौजूद रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya