मिल्कीपुर-फैजाबाद। नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज का 20वॉ दीक्षान्त समारोह आगामी 6 सितम्बर 2018 को आयोजित किया जाएगा। प्रदेश के कुलाधिपति व राज्यपाल के कार्यालय से सुनिश्चित तिथि पर दीक्षांत समारोह के आयोजन के लिए कुलपति प्रो जे एस संधू के दिशानिर्देशन में तैयारियां प्रारम्भ हो गयी हैं। कुलपति के अनुमोदन के उपरांत दीक्षांत समारोह के सफल व भव्य आयोजन के लिए कुल 14 समितियों का गठन करते हुए कुलसचिव डॉ पी के सिंहः ने समितियों के सदस्यों व अध्यक्ष को इसकी सूचना अधिकृत रूप से प्रेषित कर दी है। कुलपति प्रो संधू द्वारा गठित समितियों में 14 सदस्यीय आयोजन एवं स्वागत समिति, 14 सदस्यीय पांडाल इलेक्ट्रिसिटी समिति,14 सदस्यीय समन्वय समिति,7 सदस्यीय परिवहन समिति,11 सदस्यीय जलपान एवं भोजन समिति, सेना बैंड एवं विशिष्ट अतिथियों के आवासीय व्यवस्था हेतु 6 सदस्यीय समिति, 9 सदस्यीय मीडिया प्रचार एवं फोटोग्राफी समिति, 8 सदस्यीय क्रय एवं प्रकाशन समिति, कुलगीत व राष्ट्रगान व्यवस्था हेतु 7 सदस्यीय समिति, पदक, दीक्षांत वेश व्यवस्था हेतु 6 सदस्यीय समिति, 3 सदस्यीय प्राथमिक उपचार समिति, मंच व दीक्षांत यात्रा व्यवस्था हेतु 6 सदस्यीय समिति,9 सदस्यीय अनुशासन समिति तथा 7 सदस्यीय परिसर साज सज्जा समिति शामिल है
2