फैजाबाद। डाॅ. राममनोहर लोहिया अवध विवि पुरातन छात्र सभा के संरक्षक कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित ने डॉ. विनोद चौधरी से अपेक्षा की है कि द्वितीय छात्र समागम में देश विदेश में विश्वविद्यालय का नाम रोशन कर रहे अधिकाधिक छात्र प्रतिभाग करें.इसके साथ ही विश्वविद्यालय परिसर में बन रही बेगम अख्तर भारतीय संगीत कला अकादमी और पुरातन छात्रों के लिए अतिथि गृह के निर्माण और सभा को विस्तारित करने का निर्देश भी दिया है।
डॉ. चौधरी के मनोनयन पर पुरातन छात्र सभा के अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह, उपाध्यक्ष अनुराग वैश्य, कोषाध्यक्ष राजीव जायसवाल, इंदू भूषण पांडेय,मीरा यादव, रजनीश श्रीवास्तव, प्रशान्त केसरवानी, रुपक श्रीवास्तव, रजनीश शर्मा, अरविंद सिंह आदि ने इस मनोनयन पर प्रसन्नता व्यक्त किया है। अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि डॉक्टर चौधरी की नियुक्ति से सभा की प्रगति को नया आयाम मिलेगा और द्वितीय पुरातन छात्र समागम भव्य और ऐतिहासिक होगा।
3