The news is by your side.

भाजपा सरकार में मनबढ़ हो गये हैं दबंग व अपराधी: लीलावती

पीड़ित परिवार से मिलीं एलएलसी, अभियुक्तों के गिरफ्तारी की मांग

फैजाबाद। प्रदेश की भाजपा सरकार में पिछड़ों व अनुसूचित जाति के लोगों पर जुल्म ढाये जा रहे हैं। अपराधी व दबंग किस्म के लोग सीधे-साधे लोगों को धमका कर, डराकर व मार रहे हैं। प्रदेश की भाजपा सरकार में अपराधियों व दबंग किस्म के लोगों का मन बढ़ गया है जिससे सीधे-साधे लोगों में डर व भय व्याप्त है। यह बातें विधान परिषद सदस्य लीलावती कुशवाहा ने थाना इनायतनगर के ग्राम घुरेहटा पूरे लहियान में कहीं। गत 16 अक्टूबर को गाॅंव के दबंगों ने कलावती व उसके पूरे परिवार को गाॅंव में दौड़ा-दौड़ाकर मारा पीटा व मरणासन्न कर दिया। दबंग किस्म के लोग जबरदस्ती दीवाल बना रहे थे। दीवाल का निर्माण रोकने पर दबंगों ने पूरे परिवार को लाठी, डण्डों से मारा पीटा जान बचाकर कलावती का परिवार अपने घर में घुस गया। दबंगों ने घर में घुसकर लाठी डण्डों से बुरी तरह से मारा पीटा और कलावती की सास निर्मला व देवरानी संगीता के गले का मंगलसूत्र व नाक, कान की बाली को छीन ले गये। पीड़ित परिवार के चिल्लाने पर गाॅंव के तमाम लोग इकट्ठा हो गये और बीच बचाव किया तब दबंग परमानन्द व करूणाशंकर हाथ में अवैध असलहा लहराते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए वहाॅं से भाग गये। पूरे गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। कलावती ने थाना इनायतनगर में तहरीर देकर दबंगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिये कहा। लेकिन पुलिस ने दबंगों की मदद करते हुए सत्ता के इशारे पर मुकदमा दर्ज नहीं किया। खबरे लगते ही विधान परिषद सदस्य श्रीमती कुशवाहा प्रतिनिधि मण्डल के साथ बीते सोमवार की देर शाम गांव पहुॅंचकर पूरे प्रकरण की जानकारी ली और पीड़ित परिवार से मिलकर मौके पर ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से फोन पर वार्ता कर मुकदमा दर्ज करने की बात कहीं। श्रीमती कुशवाहा ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से कहा कि यदि पीड़ित परिवार की ओर से मुकदमा दर्ज नहीं हुआ तो समाजवादी पार्टी आन्दोलन करेगी। 23 अक्टूबर को थाना इनायतनगर ने नामजद मुकदमा दर्ज किया जिसमें धारा-147, 323, 452, 504, 506, 392 धारा लगायी गयी है जिसमें संगीता देवी, जय प्रकाश उर्फ वकील, स्वीटी, अतुल उपाध्याय, रवि मिश्रा, परमानन्द गोस्वामी, करूणाशंकर, राकेश मिश्रा नामजद किये गये हैं। सपा प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी ने बताया कि श्रीमती कुशवाहा के साथ प्रतिनिधि मण्डल में सपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य इन्द्रपाल यादव, जिला महासचिव बख्तियार खान, भीमल मौर्या, युवजन सभा के जिला उपाध्यक्ष सतीश यादव, अभय यादव, अर्जुन यादव, रामधीरज यादव आदि मौजूद थे। प्रवक्ता ने बताया कि यदि अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी नहीं हुई तो पार्टी आन्दोलन करेगी।

Advertisements
Advertisements

Comments are closed.