बच्चों ने प्रस्तुत किये सांस्कृतिक कार्यक्रम
कुमारगंज । शिक्षा क्षेत्र मिल्कीपुर के बद्री प्रसाद पांडे स्मारक सर्वोदय इंटर कॉलेज रामगंज फैजाबाद में विद्यालय के संस्थापक स्वर्गीय डा. बद्री प्रसाद पांडेय की जयंती संस्थापक दिवस के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस मौके पर विद्यालय द्वारा आयोजित सांस्कृतिक प्रोग्राम में छात्र-छात्राओं ने विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए।लगभग 3000 छात्र संख्या वाला यह विद्यालय शिक्षा क्षेत्र मिल्कीपुर का प्रमुख विद्यालय है तथा अपनी शिक्षा एवं अनुशासन के लिए काफी प्रसिद्ध है। इसके संस्थापक स्वर्गीय डा. बद्री प्रसाद पांडे क्षेत्र के गांधी के नाम से विख्यात थे तथा निर्धन परिवार से होते हुए भी अत्यंत अभाव में इस विद्यालय की स्थापना कर उन्होंने उस समय क्षेत्र में शिक्षा के प्रचार एवं प्रसार की सराहनीय काम किया था संस्थापक दिवस के अवसर पर विद्यालय में सुबह 7 से सूंदर कांड का पाठ के पश्चात हवनप्रसाद वितरण के बाद विद्यालय के संस्थापक की प्रतिमा पर प्रबंधक डॉ अरि- सूदन पांडेय प्रधानाचार्य डॉ शशि शेखर एवम शिक्षिकों द्वारा माल्यर्पण किया गया। विद्यालय के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रस्तुत लोक गीत एवम लघु नाटिका ने लोगों का मन मोह लिया। कार्यक्रम केअंत में विद्यालय के प्रबंधक डा. अरिसूदन पांडे द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया। समारोह में प्रबंधक डॉ अरिसूदन पांडेय प्रधानाचार्य डॉ शशिशेखर प्रधान लिपिक मधुसूदन पांडेय शिव कुमार पांडेय पवन कुमार पाण्डेय जय प्रकाश सिंह अशोक तिवारी डॉ प्रकाश चंद्र यादव साहित क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिक ,अभिभावक एवम छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।